स्कूल अपग्रेड करने की मांग, डीईओ से मिली जन कल्याण समिति

जागरण संवाददाता चरखी दादरी गांव डूडीवाला किशनपुरा की श्री सोमनाथ जन कल्याण समिति काफी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 06:20 AM (IST)
स्कूल अपग्रेड करने की मांग, डीईओ से मिली जन कल्याण समिति
स्कूल अपग्रेड करने की मांग, डीईओ से मिली जन कल्याण समिति

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव डूडीवाला किशनपुरा की श्री सोमनाथ जन कल्याण समिति काफी समय से गांव के राजकीय स्कूल में सुधार को लेकर प्रयासरत है। समिति सदस्यों के प्रयास के चलते गांव स्थित राजकीय स्कूल में लगातार छात्र संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं समिति ने ग्रामीणों को एकजुट कर अपने स्तर पर भवन निर्माण का कार्य भी शुरू करवा दिया है। समिति द्वारा अब गांव स्थित कक्षा आठ तक के स्कूल को कक्षा 12 तक करने की मांग की गई है। उसी के तहत समिति सदस्यों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव पास कर दादरी शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सभ्रवाल को ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि करीब तीन साल पहले तक गांव डूडीवाला किशनपुरा में प्राइमरी स्कूल ही था और वहां छात्र संख्या भी कम थी। कक्षा पांच के बाद विद्यार्थियों के शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूसरे गांवों में स्थित स्कूलों में पैदल जाना पड़ता था। जिसके चलते गांव की श्री सोमनाथ जनकल्याण समिति ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर स्कूल को प्राइमरी से मिडिल में अपग्रेड करवाया। लेकिन अपग्रेड के बाद भी काफी समय बीतने पर जब विद्यालय का भवन नहीं बना तो ग्रामीणों ने इसका बीड़ा स्वयं उठाया और अपने खर्च से 11 कमरों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जो वर्तमान में जारी है। समिति अध्यक्ष राजकमल जांगड़ा, उमेद बीडीसी, रमेश पंच, रामधारी पंच, सत्यनारायण शर्मा, हरिओम जांगड़ा इत्यादि ने कहा कि बीते जून माह से गांव में मिशन एडमिशन अभियान चलाकर स्कूल में छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। समिति सदस्य घर-घर जाकर अभिभावकों को स्कूल में बेहतर शिक्षा, सुविधा मिलने के प्रति आश्वस्त कर रहे हैं। वहीं ग्राम सभा की बैठक में भी ग्रामीण अपने बच्चों का दाखिला गांव के स्कूल के करवाने का निर्णय ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में छात्र संख्या 103 से बढ़कर 312 तक पहुंच गई है। बच्चों को जाना पड़ता है बाहर

इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के करीब 250 विद्यार्थी हैं जिन्हें गांव में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहीं होने के कारण बाहर पढ़ने के लिए जाना पड़ता है। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को गांव के सभी विद्यार्थियों का गांव के ही स्कूल में एडमिशन करवाने का भरोसा दिलाते हुए स्कूल को अपग्रेड करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी