दिल्ली में मासूम के साथ हुई दरिदगी के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग, ज्ञापन दिया

जागरण संवाददाता चरखी दादरी भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिडलान की अगुआई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 08:59 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 08:59 PM (IST)
दिल्ली में मासूम के साथ हुई दरिदगी के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग, ज्ञापन दिया
दिल्ली में मासूम के साथ हुई दरिदगी के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग, ज्ञापन दिया

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिडलान की अगुआई में वीरवार को जनप्रतिनिधि मंडल ने जिला उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्य रूप से दिल्ली के कैंट क्षेत्र में मासूम के साथ हुई दरिदगी की निदा करते हुए ज्ञापन देकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि एक अगस्त को दिल्ली के नांगल कैंट में नौ वर्षीय मासूम का यौन शोषण और फिर उसकी हत्या की गई। बिना अभिभावकों की मर्जी के अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दरिदगी को अंजाम देने वाले आरोपितों ने बच्ची की मौत का कारण उसे करंट लगना बताया। संजय बिडलान, डा. आंबेडकर संगठन अध्यक्ष जसवंत कलियाणा, उपाध्यक्ष रतन मेहरा, कोषाध्यक्ष सुंदर लाल बिडलान, आदि कवि शिक्षा एवं जनकल्याण समिति अध्यक्ष राजेश सरपंच सांजरवास, रविद्र नागर ने कहा कि मासूम के साथ घटी यह घटना पूरे देश के लिए शर्मनाक है। जब तक दोषियों को फांसी नहीं होती तब तक मृतका के परिवार को न्याय नहीं मिलेगा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने केंद्र सरकार से इस तरह के मामलों के लिए विशेष न्यायालय बनाकर दोषियों को फांसी की सजा जल्द से जल्द देने की मांग भी की।

chat bot
आपका साथी