कर्मचारी मानकर चौकीदारों को वेतन देने की मांग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा का दादरी जिला सम्मेलन रामअवत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sat, 30 Dec 2017 03:01 AM (IST)
कर्मचारी मानकर चौकीदारों को वेतन देने की मांग
कर्मचारी मानकर चौकीदारों को वेतन देने की मांग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा का दादरी जिला सम्मेलन रामअवतार की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थानीय बीडीपीओ ब्लॉक के सामने हुआ। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राज्य महासचिव संजीत ¨सह ने कहा कि ग्रामीण चौकीदार सामाजिक, आर्थिक रूप से कमजोर तबके से हैं। पीढ़ी दर पीढ़ी सभी सरकारों की सेवा करने वाले चौकीदारों को मामूली वेतन से काम चलाना पड़ता है। चौकीदार को कर्मचारी माना जाए व जब तक कर्मचारी नहीं माना जाता है तब तक मजदूर को दिए जाने वाला वेतन दिया जाए। साल 2010 से अब तक मुनादी भत्ता बकाया है उसे जल्द से जल्द जारी किया जाए। इन मांगों को लेकर यूनियन का प्रतिनिधि मंडल को पंचकूला प्रदर्शन के दबाव में बुलाकर बातचीत की थी। जिसमें वेतन बढ़ोतरी, चौकीदार को छतरी व साइकिल देने का वायदा किया गया था। लेकिन उसे पूरा नहीं किया जा रहा है। सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में यूनियन संघर्ष करेगी। सम्मेलन में 13 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें रामअवतार रामनगर को प्रधान, प्रदीप, अशोक बाढड़ा उपप्रधान, जयभगवान मोरवाला, जयवीर बौंद को सहसचिव, चमन भागवी को कैशियर, बलजीत शीशवाला, वेदप्रकाश, रणधीर व संजीत को कमेटी सदस्य के रूप में चुना गया। सम्मेलन को सीटू जिला सचिव अनिल कुमार, रणधीर ¨सह दादरी, जयभगवान रावलधी ने भी सम्बोधित किया।

chat bot
आपका साथी