पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में हरियाणा मिनीस्ट्रीयल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 10:57 PM (IST)
पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग
पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में हरियाणा मिनीस्ट्रीयल एसोसिएशन एजुकेशन स्टाफ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन प्रधान विजय लांबा की अध्यक्षता में किया गया। इसमें राज्य प्रधान संदीप सांगवान, राज्य उपाध्यक्ष शर्मिला हुड्डा, जिला भिवानी प्रधान सुकेशकुमार ने शिरकत की। विजय लांबा ने कहा कि सरकार पूरी तरह से तानाशाही व हठधर्मिता का रवैया अपना रही है। कर्मी नेताओं ने संयुक्त संबोधन में कहा कि कई मांग हैं जिसमें पंजाब के समान वेतनमान, पुरानी पेंशन प्रणाली बहाल करने, समान काम समान वेतन, न्यूनतम वेतन 26 हजार करने, कच्चे कर्मियों को पक्का करने सहित 21 सूत्रीय मांग पत्र को लागू करवाना इत्यादि शामिल हैं। इन्हें लेकर गत वर्ष की 17 दिसंबर से प्रदेश शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के महेंद्रगढ़ स्थित आवास पर कर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले सर्दी और अब भीषण गर्मी में भी कर्मचारी अपने हकों की लड़ाई खुले आसमान के नीचे लड़ रहे हैं। विजय लांबा ने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर 28 जून को जिला मुख्यालयों पर कर्मचारी जेल भरो आंदोलन के तहत अपनी गिरफ्तारियां देंगे। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष र¨वद्र जाखड़, जिला सलाहकार सरोज बाला, खंड बौंद प्रधान महीपाल एवं कोषाध्यक्ष सुरेंद्र, खंड दादरी प्रधान विजय शर्मा, सतपाल, सोनू, नीतू, अशोक, डीओ कार्यालय स्टाफ ¨पकी, सुमन, जुगल किशोर, इंद्रजीत, जितेंद्र एवं डीइइओ विभाग से पूजा, कृष्ण, विजय इत्यादि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी