जिला स्तरीय शिक्षा विभाग के दफ्तर खोलने की मांग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: हरियाणा शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर बृह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Apr 2018 12:14 AM (IST) Updated:Fri, 13 Apr 2018 12:14 AM (IST)
जिला स्तरीय शिक्षा विभाग के दफ्तर खोलने की मांग
जिला स्तरीय शिक्षा विभाग के दफ्तर खोलने की मांग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: हरियाणा शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर बृहस्पतिवार को जिला प्रधान विजय लांबा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन जिला सचिव महेंद्र सांगवान ने किया। विजय लांबा ने कहा कि दादरी को नये जिले के रूप में अस्तित्व में आये हुए काफी समय हो चुका है। लेकिन अभी तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय व इससे संबंधित कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं। पिछले माह की 16 तारीख को निदेशक सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा पंचकूला के पत्र एवं आदेशानुसार कार्यालय के सभी पद भी स्वीकृत हो चुके हैं। यहां तक कि लिपिकों ने भी नये पदों पर कार्य ग्रहण कर लिया है लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी का पद आज भी रिक्त है। जिसके चलते सभी कामों के लिए आज भी नए जिले के कर्मचारियों को भिवानी के अधिकारियों पर ही आश्रित रहना पड़ रहा है। इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी ने मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार व उच्च अधिकारियों के समक्ष मांग भी उठाई कि इस पद पर जल्द से जल्द नियुक्ति कर दी जाएं। जिला शिक्षा एवं मौलिक शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति की जानी चाहिए।

--------

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर कृष्ण भागवी, जिला कोषाध्यक्ष र¨वद्र जाखड़, खंड बौंद प्रधान महीपाल, खंड दादरी प्रधान विजय शर्मा, धर्मेंद्र सांगवान, सुरेंद्र, सतपाल, नीतू, जिला सलाहकार सरोज, सोनू, सरोज सहित जिला शिक्षा कार्यालय में नवनियुक्त लिपिक इंद्रजीत, जुगल किशोर, अतुल चाहार, नेहा, ¨पकी, अर¨वद कुमार, जितेंद्र कुमार, कुलदीप ¨सह, विजय भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी