एसपी से मिली आइएमए, डाक्टर पर बना मुकदमा रद्द करने की मांग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गत 14 अगस्त को नगर के पुराने सिविल अस्पताल में तैनात चिकित्सक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 12:21 AM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 12:21 AM (IST)
एसपी से मिली आइएमए, डाक्टर पर बना मुकदमा रद्द करने की मांग
एसपी से मिली आइएमए, डाक्टर पर बना मुकदमा रद्द करने की मांग

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

गत 14 अगस्त को नगर के पुराने सिविल अस्पताल में तैनात चिकित्सक व स्टाफ नर्स के बीच हुए विवाद को लेकर शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दादरी के पदाधिकारी चिकित्सकों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए आइएमए के पदाधिकारियों ने बताया कि डा. अभिमन्यु कादयान एमसीएच यूनिट सिविल डिस्पेंसरी में पिछले करीब बीस दिनों से कार्यरत है। उन्होंने कहा कि गत 14 अगस्त को डा. अभिमन्यु के साथ ड्यूटी के दौरान एक स्टाफ नर्स ने कथित तौर पर गलत व्यवहार किया था। आइएमए दादरी के संरक्षक डा. आरसी शर्मा, अध्यक्ष डा. एसके खेतान, उपाध्यक्ष डा. एसएस कादयान, सचिव डा. अर¨वद गर्ग, सह सचिव डा. योगेंद्र देशवाल, कोषाध्यक्ष डा. अशोक गोयल, डा. दीपक गुप्ता, डा. लक्ष्मी मुदगिल, डा. एससी गुप्ता ने जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग को ज्ञापन सौंपते हुए डा. अभिमन्यु के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को रद्द करने तथा मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने से पहले आईएमए के पदाधिकारियों ने एक बैठक का भी आयोजन किया।

chat bot
आपका साथी