छात्र से मारपीट मामले की कार्रवाई की मांग, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, भिवानी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में दीपक लालावास, ऑल इंडिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 07:38 PM (IST)
छात्र से मारपीट मामले की कार्रवाई की मांग, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
छात्र से मारपीट मामले की कार्रवाई की मांग, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, भिवानी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में दीपक लालावास, ऑल इंडिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव पंकज कसेरा, और धनंजय अनेजा आदि छात्र नेताओं द्वारा निजी स्कूल संचालक द्वारा लोहानी के छात्र कार्तिक के साथ मारपीट के मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। उपायुक्त के निजी सचिव शिव कुमार को मांग पत्र सौंपा गया। एबीवीपी के पूर्व जिला प्रधान एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक लालावास ने कहा कि पुलिस व प्रशासन दबाव में आकर मामले की जांच कर रहे हैं। भाजपा के स्थानीय नेता भी आरोपी को बचाने के लिए नाकाम कोशिश कर रहे हैं। कालू पंडित कुड़ल ने भी इस मामले में परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले में न्याय दिलाने में देरी हुई तो समाज सड़क पर उतर सकता है। आशू पंडित, मोनू बापोड़ा, छोटू पंडित, प्रदीप आदि ने भी इस मामले में प्रशासन से मांग की कि छात्र के मारपीट करने के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी