दिल्ली व‌र्ल्ड पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत विद्यालय के 60 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:44 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:44 AM (IST)
दिल्ली व‌र्ल्ड पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा
दिल्ली व‌र्ल्ड पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा

भिवानी (वि.) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत विद्यालय के 60 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। वाणिज्य संकाय की छात्र ईशु बंसल ने 97.4 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में टाप किया।

विज्ञान संकाय में 96.8 फीसद अंक प्राप्त कर हिताशा एवं गुंजन ने प्रतिमान स्थापित किया। इसी प्रकार 96.6 फीसद अंक प्राप्त कर निशांत श्योराण द्वितीय स्थान पर रहे। 95.8 फीसद अंक प्राप्त कर श्रुति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वाणिज्य संकाय की ईशु ने 97.4 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया, 95.6 फीसद अंक प्राप्त कर यश अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहे एवं प्रिस बंसल ने 92.8 फीसद अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। कला संकाय में जतिन मेहलावत 96.4 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे, हर्ष वर्धन गौड़ ने 94.4 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं निकिता यादव 94.2 फीसद अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। 10 विद्यार्थियों ने 95 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। 23 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर प्राचार्य डा. अनीता शर्मा व सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

बीपीएस के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

भिवानी (वि.): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। सेक्टर- 14 स्थित भिवानी पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इसी उक्ति को सिद्ध कर दिखाया है। विद्यालय का सत्र (2020-21) का सीबीएसई का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विज्ञान संकाय में यश वर्मा ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम और आयुष तथा दिग्विजय सिंह ने संयुक्त रूप से 96 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय तथा पिकांशी ने 95.8 फीसद प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वाणिज्य संकाय में नाजुक ने 97.6 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, अनुष्का पंवार ने 96.6 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय तथा सोहेल ने 94.4 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

अंग्रेजी विषय में 4 विद्यार्थियों में 97 फीसद अंक, फिजिक्स में 3 विद्यार्थियों ने 96 फीसद अंक, केमिस्ट्री में 2 विद्यार्थियों ने 98 फीसद अंक, गणित और अर्थशास्त्र में नाजुकने 99 फीसद अंक प्राप्त किए। बिजनेस स्टडी में चार छात्रों ने 97 फीसद अंक, अकांट्स विषय में चार छात्रों ने 96 फीसद अंक, डांस कथक में तीन छात्राओं ने 99 फीसद अंक, जीवविज्ञान में तीन छात्रों ने 96 फीसद अंक, कंप्यूट रविज्ञान में पांच विद्यार्थियों ने 97 फीसद अंक तथा शारीरिक शिक्षा में दो विद्यार्थियों ने 98 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय निदेशिका आशा पाहुजा ने सभी बधाई दी। इसके अलावा विद्यालय सचिव पुलकित पाहुजा, प्राचार्य जोगेंद्र भारद्वाज ने भी बधाई दी। केएम स्कूल नान मेडिकल में पायल चौहान 96.6 फीसद अंक लेकर स्कूल में रही प्रथम

भिवानी (वि.) : सीबीएसई द्वारा बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें केएम पब्लिक स्कूल के सभी 196 विद्यार्थियों ने बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। नान मेडिकल संकाय में पायल चैहान ने 96.6 फीसद, कामर्स संकाय में राहुल बंसल ने 96.4 फीसद, मेडिकल संकाय में साहिल ने 95 फीसद तथा आ‌र्ट्स संकाय में आंचल ने 96.2 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष विद्यालय के 196 विद्यार्थियों में से 36 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक, 127 विद्यार्थियों ने मेरिट तथा 194 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। विद्यार्थियों की इस बड़ी उपलब्धि से प्रसन्न होकर विद्यालय प्रशासक एवं उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य, विद्यालय सलाहकार कैप्टन विनय कुमार वर्मा, प्राचार्या रेनू सैनी, उप-प्राचार्य मुकेश महता तथा विद्यालय अध्यापकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी