गावं खावा में शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने का लिया फैसला

संवाद सहयोगी, तोशाम : गांव खावा में भगत ¨सह युवा क्लब और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से शराब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 01:32 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 01:32 AM (IST)
गावं खावा में शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने का लिया फैसला
गावं खावा में शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने का लिया फैसला

संवाद सहयोगी, तोशाम : गांव खावा में भगत ¨सह युवा क्लब और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से शराब की बिक्री को पूर्णरूप से बंद कर दिया गया है। युवा क्लब के प्रधान नरेश खावा ने बताया कि फैसले के बाद यदि कोई व्यक्ति शराब बेचता हुआ पाया गया तो उस व्यक्ति पर 2100 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। अगर वही व्यक्ति दोबारा शराब बेचता हुआ पकड़ा गया तो 5100 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा और कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए युवा क्लब डोर टू डोर अभियान चलाएगा। इस बारे में ग्रामवासियों से अपील की जाएगी कि वे नशा मुक्ति अभियान में पूरा पूरा सहयोग करें। कोई भी व्यक्ति गांव के स्कूल या खेल के मैदान में शराब का सेवन करता हुआ मिला तो 500 रुपए जुर्माना व कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर ओमप्रकाश ढुल, दीपू पंडित, सोमबीर ढुल, सुनील, बलवान, सोनू नागर, अनिल ¨सगला, सुखदीप, सोमबीर सांगवान, सोमबीर शर्मा, अनिल सागंवान, संजय, सतीश, अनिल, कपिल, नवीन, प्रदीप, गोनी, नीतीश, सचिन, अमन, आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी