डीसी ने ली उपमंडल के अधिकारियों की बैठक, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के दिए निर्देश

संवाद सहयोगी बाढड़ा उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने कहा है कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 09:59 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 09:59 PM (IST)
डीसी ने ली उपमंडल के अधिकारियों की बैठक, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के दिए निर्देश
डीसी ने ली उपमंडल के अधिकारियों की बैठक, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के दिए निर्देश

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने कहा है कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तीव्र गति से पूरे करवाए जाएं। इन विकास कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। उपायुक्त बुधवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम शंभू राठी एवं जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि लघु सचिवालय का भवन बनाने के लिए शीघ्र टेंडर जारी किए जाएं। यह भवन कम से कम चार मंजिल का बनना चाहिए। इसके लिए लोकनिर्माण विभाग अपने एस्टीमेट का विस्तार करे। उपायुक्त ने कहा कि बाढड़ा में अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास बनाने के लिए विस्तृत प्रारूप बनाया जाए। इनकी संख्या अधिक से अधिक रखी जाए, जिससे कि बाहर से यहां आने वाले कर्मचारियों या अधिकारियों को रिहायश की समस्या ना आए। उन्होंने कहा कि बाढड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील किया जा रहा है। इसके लिए कस्बे के आसपास पांच एकड़ भूमि की आवश्यकता है। कोई इच्छुक व्यक्ति अपनी जमीन देना चाहे तो वह अपना प्रस्ताव प्रशासन को दे सकता है। सार्वजनिक शौचालय के लिए स्थान निर्धारित

उपायुक्त ने कहा कि बाढड़ा कस्बा में सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए स्थान निर्धारित किया जाए। उन्होंने झोझू बस स्टैंड, कादमा बसस्टैंड तथा विभिन्न सड़क मार्गों के चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता सोमबीर दहिया ने बताया कि झोझू बस स्टैंड का काम 90 फीसद पूरा हो चुका है। कादमा बस स्टैंड का निर्माण कार्य चल रहा है। कलियाणा गांव का बाईपास लगभग बनकर तैयार हो चुका है। कान्हड़ा-बेरला सड़क मार्ग बनवाया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि झोझू-जावा, काकड़ौली हट्टी से हड़ौदा सड़क को जल्द बनवाया जाए। गांव द्वारका से डांडमा की ओर बनाई जा रही सड़क के दोनों ओर पानी की निकासी के लिए नाले बनवाए जाएं। उन्होंने कहा कि कलियाणा-घसोला रोड का एस्टीमेट तैयार किया जाए।

लाभपात्रों को प्लाट दिलवाने के आदेश

अधिकारियों की बैठक में उपायुक्त ने गांव बिलावल में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के लाभपात्रों को प्लाट दिलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कन्या गुरुकुल से पचगांवा तक सड़क का पुर्ननिर्माण करवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं। म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत विभिन्न गांवों में विद्युत आपूर्ति के लिए नए ट्रांसफार्मर, केबल इत्यादि बिछाई जाएं। द्वारका ने विकास कार्यों से अवगत कराया

जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका ने विभिन्न गांवों तथा हलके की प्रमुख मांगों जैसे बिजली, पानी, चिकित्सा, पंचायती राज के विकास कार्यों इत्यादि से उपायुक्त को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि विधायक नैना सिंह चौटाला के निर्देश हैं कि इन जनसमस्याओं का समय पर निराकरण होना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि एसडीएम शंभू राठी इन विकास कार्यों को अपनी निगरानी में करवाएं। इस मौके पर तहसीलदार बंसीलाल, नायब तहसीलदार शेखर नरवाल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोशनलाल श्योराण, पंचायती राज के एसडीओ श्यामलाल, खंड शिक्षा अधिकारी जलधीर सिंह, शमशेर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी