किसानों को अनाज बेचने में दिक्कत न आए : डीसी

जागरण संवाददाता भिवानी उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने जिला में फसल खरीद प्रक्रिया से जुड़े सभी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 10:22 AM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 10:22 AM (IST)
किसानों को अनाज बेचने में दिक्कत न आए : डीसी
किसानों को अनाज बेचने में दिक्कत न आए : डीसी

जागरण संवाददाता, भिवानी : उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने जिला में फसल खरीद प्रक्रिया से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को अपना कार्य आपसी तालमेल के साथ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को अनाज मंडियों-खरीद केंद्रों पर अपने उत्पादों को बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उपायुक्त आर्य शनिवार को कैंप ऑफिस में खरीद प्रक्रिया को लेकर आयोजित की गई अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

उन्होंने कहा कि सभी खरीद केंद्रों पर किसानों की सुविधा के दृष्टिगत बिजली, पीने का पानी, वारदाना, सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी प्रकार के समुचित प्रबंध किए जाएं, ताकि किसानों को अपनी फसलें बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी परिसर में कूड़ा कर्कट, मिट्टी तथा अन्य किसी भी प्रकार अवरोधक नहीं होना चाहिए। संबंधित एसडीएम खरीद केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण कर जिला मुख्यालय पर रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने बताया कि जिला में गेहूं की खरीद के लिए बवानीखेड़ा, बहल, भिवानी, चांग, धनाना, ढिगावा, जुई, लोहारू, तोशाम तथा खरक कलां में खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार सरसों की खरीद के लिए भिवानी, लोहारू, तोशाम, सिवानी, बहल, ढिगावा, बवानीखेड़ा, जुई तथा कैरू में केंद्र बनाए गए हैं। सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये, सरसों 4650 रुपये, जौ 1600 रुपये तथा चना 5100 रुपये प्रति क्विटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोग्ता मामले विभाग, भारतीय खाद्य निगम, हैफेड तथा हरियाणा राज्य वेयर हाउसिग कारपोरेशन द्वारा की जाएगी। सरसों की खरीद हैफेड तथा हरियाणा राज्य वेयर हाउसिग कारपोरेशन द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि चने की खरीद भिवानी तथा सिवानी अनाज मंडी में की जाएगी। अगर कोई किसान निर्धारित तिथि को किसी कारणवंश अपनी फसल नहीं ला सकता तो रिर्जव दिनों में उसके उत्पादों को खरीदा जाएगा। इस अवसर पर तोशाम के एसडीएम मनीष कुमार फौगाट, सिवानी के एसडीएम लक्ष्मी नारायण, लोहारू के एसडीएम जगदीश चन्द्र, नगराधीश हरबीर सिंह, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, कृषि विभाग के उप-निदेशक आत्माराम गोदारा, श्याम सुन्दर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी