उपायुक्त ने झंडी दिखाकर किया नाटक मंडलियों को रवाना

जागरण संवाददाता भिवानी उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर से पोषण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 07:05 AM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 07:05 AM (IST)
उपायुक्त ने झंडी दिखाकर किया नाटक मंडलियों को रवाना
उपायुक्त ने झंडी दिखाकर किया नाटक मंडलियों को रवाना

जागरण संवाददाता, भिवानी : उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर से पोषण अभियान के तहत नाटक मंडलियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। ये नाटक मंडलियां गांवों में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को कन्या भ्रूण हत्या नहीं होने देने, महिलाओं को सही पोषण की जानकारी देना, स्वास्थ्य लाभ व सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए जागरूक करेंगी। यह अभियान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।

उपायुक्त आर्य ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह कार्यक्रम के तहत यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान जिला के प्रत्येक खंड के 28 गांवों का चयन किया गया है, जहां पर नाटक मंडलियों द्वारा नुक्कड़-नाटक आयोजित किए जाएंगे। नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की जाएगी। लोगों से कन्या भ्रूण-हत्या नहीं होने देने के साथ-साथ दहेज प्रथा व किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार कन्या भ्रूण-हत्या को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर छापेमारी अभियान चलाया जाता है, जिसमें संदिग्ध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापा मारा जाता है। उन्होंने बताया कि जिला में प्रशासन द्वारा संदिग्ध अल्ट्रासाउंड सेंटरों की सूची तैयार की गई है, जिन पर पूरी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान का लोगों के मानसिक पटल पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने नाटक मंडलियों में शामिल कलाकारों को निर्देश दिए कि वे लोगों को कन्या भ्रूण-हत्या को मिटाने में अपनी भूमिका अदा करने के प्रति जागरूक करें। इस दौरान सीडीपीओ दीपिका बजाज, कांता यादव व दर्शना कुमारी सहित अनेक नाटक मंडलियां मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी