कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए कोविड नियमों की गंभीरता से पालना जरूरी : उपायुक्त

जागरण संवाददाता चरखी दादरी उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने कहा है कि कोविड 19 विश्व व्यापी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:00 AM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए कोविड नियमों की गंभीरता से पालना जरूरी : उपायुक्त
कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए कोविड नियमों की गंभीरता से पालना जरूरी : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने कहा है कि कोविड 19 विश्व व्यापी महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार व हरियाणा सरकार की ओर से समय-समय पर जो दिशा निर्देश जारी किए जाते है नागरिक उनका पालन जरूर करें। उपायुक्त ने कहा कि घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करें तथा भीड़ में जाते समय कम से कम 6 फीट की दूरी जरूर बनाकर रखें। बाहर से घर आते ही अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से 20 सैकेंड तक अवश्य धोए। कोई भी व्यक्ति अपने हाथों से मुहं, आंख, नाक, चेहरे व फेस मास्क आदि को न छूएं। मास्क लगाते समय यह भी ध्यान रखें कि मास्क से मुंह व नाक अच्छी तरह से ढका होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता बहुत जरूरी है। सभी अपने घरों में व घरों के आस-पास सफाई व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि बाजारों में भीड़ में जाने से बचें और परिवार का एक ही सदस्य बाजार में या दुकानों पर सामान लेने जाएं। उन्होंने कहा कि बीड़ी-सिगरेट, पान, गुटका, खैनी आदि हानिकारक एवं जानलेवा है और इन्हें खाकर जगह-जगह थूकना भी कोरोना वायरस को फैलाता है। प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखे और कोरोना वायरस के लक्षणों को देखते ही तुरंत अपनी जांच करवाए और अपनी बीमारी को न छुपाएं। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस की बीमारी से लड़ने के लिए जरूरी है कि समय-समय पर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जो एडवाईजरी जारी की गई है या नियम बनाए गए हैं उनका सभी पालन करें। उन्होंने कहा कि दुकानों पर सभी ग्राहक शारीरिक दूरी बना कर ही खड़े हो और दुकानदार भी इस बात का विशेष ध्यान दें। सभी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने बनाए गए घेरों में ही ग्राहकों को खड़ा करें।

chat bot
आपका साथी