पानी की एक-एक बूंद को बचाना है: आर्य

जागरण संवाददाता भिवानी उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद कीमती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 11:25 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 11:25 AM (IST)
पानी की एक-एक बूंद को बचाना है: आर्य
पानी की एक-एक बूंद को बचाना है: आर्य

जागरण संवाददाता, भिवानी : उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद कीमती है। जल संरक्षण के लिए नागरिकों को जागरूक करना जरूरी है। इसके लिए विशेषकर युवाओं को आगे आना चाहिए। आर्य शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर चलाए जाने वाले कैच द रैन कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर युवा केंद्र के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन पानी का संकट गहराता जा रहा है। जिला दक्षिण हरियाणा में आता है, जहां पर पानी की कमी है। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में पानी की बचत करना और भी अधिक जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के प्रति युवा वर्ग को जागरूक करना होगा ताकि वे अपने अभिभावकों व ग्रामीणों को जागरूक कर सकें। उन्होंने कहा कि हम अपनी दिनचर्या के दौरान भी सावधानी बरत कर पानी की बचत कर सकते हैं। उन्होंने युवा वालंटियरों से और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए कहा। उपायुक्त आर्य ने पानी बचत की शपथ भी दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाई कि हम पानी का संचयन करेंगे और इसे अनमोल संपदा मानेंगे। इस दौरान उपायुक्त ने स्वच्छता अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नेहरू युवा केंद्र से संबंधित क्लब सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने प्रथम स्थान पर रही सविता, द्वितीय स्थान पर रहे विनोद और तीसरे स्थान पर रहे संदीप को सम्मानित किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रमेश सोनी ने युवा केंद्र के माध्यम द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधियों के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला में भिवानी, तोशाम व कैरू ब्लॉक के 50 गांवों में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में जिला युवा शक्ति अध्यक्ष दीपा तंवर, कार्यक्रम सहायक कमल कुमार, श्रद्धा क्लब से श्वेता गर्ग और लक्ष्मी, प्रियंका व पिकी सहित अनेक यूथ वालंटीयर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी