सोमवार को कोराना वैक्सीन का पीएचसी स्तर तक लगेगा मेगा कैंप : आर्य

जागरण संवाददाता भिवानी लघु सचिवालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में मलेरिया वर्किंग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 11:52 AM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 11:52 AM (IST)
सोमवार को कोराना वैक्सीन का पीएचसी स्तर तक लगेगा मेगा कैंप : आर्य
सोमवार को कोराना वैक्सीन का पीएचसी स्तर तक लगेगा मेगा कैंप : आर्य

जागरण संवाददाता, भिवानी : लघु सचिवालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में मलेरिया वर्किंग कमेटी और वैक्सीन को लेकर मेगा कैंप बारे विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने की। बैठक में उपायुक्त आर्य ने मलेरिया की रोकथाम के लिए सभी विभागों को स्वच्छता को लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 मार्च को पीएचसी स्तर पर आयोजित होने वाले मेगा कैंप में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की वैक्सीन लगे। उपायुक्त आर्य ने बताया कि 15 मार्च को सामान्य अस्पताल से लेकर पीएचसी स्तर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें सुबह नौ से शाम चार बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि वे खंड स्तर पर पंचायत अधिकारियों की ड्यूटी तय करें ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि सामान्य अस्पताल में सोमवार से रविवार को सभी सातों दिन वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पीएचसी पर मंगलवार, वीरवार, शुक्रवार को वैक्सीन लगाई जा रही है। पैनल पर लिए गए 12 निजी अस्पतालों में बुधवार, वीरवार व रविवार को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मेगा कैंप के दौरान मौके पर पंजीकरण भी किया जाएगा, इसके लिए आधार कार्ड और अपना मोबाईल नंबर जरूरी है। उपायुक्त ने नगर परिषद/ नगर पालिका और पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक करें।

वैक्सीन कार्य के प्रभारी डा. आशीष ने बताया कि निगम 16 जनवरी से वैक्सीन का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन कार्य के दौरान नागरिकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जा रही है। विभाग के पास वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। उपायुक्त आर्य ने कहा कि बारिश के दिनों में मच्छर पनपते है, जिससे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया होने की संभावना होती है। उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए अपने घर व आसपास क्षेत्र में सफाई होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि 16 मई को नेशनल डेंगू डे मनाया जाएगा और जून माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान सिविल सर्जन डा. सपना गहलावत ने मलेरिया की रोकथाम व कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जाने वाले मेगा कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी