डीसी फ्लाइंग ने जांचे छह परीक्षा केंद्र, तीन नकलची पकड़े

भिवानी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की शुक्रवार को हुई बारहवीं की भूग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 01:30 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 01:30 AM (IST)
डीसी फ्लाइंग ने जांचे छह परीक्षा केंद्र, तीन नकलची पकड़े
डीसी फ्लाइंग ने जांचे छह परीक्षा केंद्र, तीन नकलची पकड़े

जागरण संवाददाता,भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की शुक्रवार को हुई बारहवीं की भूगोल परीक्षा में जिला उपायुक्त डा. अंशज सिंह के उड़नदस्ता ने छह परीक्षा केंद्रो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नकल के तीन मामले पकड़े। डीसी फ्लाइंग में डा. मुरलीधर शास्त्री, डा. अनिल गौड़ व सीमा ने खंड लोहारू स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चहड़कलां, खंड बहल स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। जहां पर परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही थी। इसके बाद फ्लाइंग टीम बहल स्थित ज्ञान भारती विद्यालय के परीक्षा केंद्र में पहुंची। यहां पर नकल के दो मामले व एक परीक्षा ड्यूटी दे रही टीजीटी रोशनी को अनियमितता बरतने के कारण रिलीव कर दिया। परीक्षा केंद्र में बाहरी हस्तक्षेप था और केंद्र में अनियमितताएं पाई गई। इसके बाद डीसी फ्लाइंग ढिगावा मंडी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व जुई स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। यहां पर एक नकल का मामला पाया गया। परीक्षा केंद्र के बाहर के लोगों को परीक्षा में शांति बनाए रखने के लिए समझाया गया।

chat bot
आपका साथी