उपायुक्त ने गांव गोपी में किया जैविक खेती का निरीक्षण, किसानों को दी बधाई

संवाद सहयोगी बाढड़ा उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने गांव गोपी पहुंच कर जैविक कृषि व बागवानी क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 05:14 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 05:14 AM (IST)
उपायुक्त ने गांव गोपी में किया जैविक खेती का निरीक्षण, किसानों को दी बधाई
उपायुक्त ने गांव गोपी में किया जैविक खेती का निरीक्षण, किसानों को दी बधाई

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने गांव गोपी पहुंच कर जैविक कृषि व बागवानी को बढ़ावा देने वाले प्रोजेक्ट व हाउस का निरीक्षण किया। किसानों को स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर बधाई दी। गांव गोपी निवासी मोहन लाल ने जैविक खेती कर जल संचयन व स्वरोजगार को बढ़ावा दिया है। जिस पर उपायुक्त ने फार्म हाउस पर पहुंच कर पोली हाउस में तैयार की जा रही हरी मिर्च, अखरोट, खीरा इत्यादि उत्पादों का जायजा लिया। कृषक मोहन लाल ने बताया कि उसने दस साल पहले से ही यूरिया इत्यादि रासायनिक खादों व कीटनाशकों का बहिष्कार कर घर पर ही पशुओं की देशी खाद व हरी पत्तेदार फसलों से जैविक खेती शुरू की थी। पांच वर्ष अच्छी किस्म की सब्जियां तैयार करने के अलावा बिना खाद का गेहूं तैयार कर अच्छे दामों पर बेचा है। उपायुक्त गोदारा ने कहा कि किसानों को परंपरागत खेतीबाड़ी को छोड़कर आधुनिक व रासायनिक खादों के बजाय देशी तकनीक से फसलें, सब्जी व बागवानी को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मृदा व जल परीक्षण के बाद ही हमें फसलों की बुवाई व समय समय पर सिचाई करनी चाहिए। फसलों के साथ ही हमें सब्जी, बागवानी को तरजीह देनी चाहिए क्योंकि यह कम समय में किसान को अच्छा मुनाफा दे सकती हैं। जैविक खेती निरीक्षण के लिए पहुंचे उपायुक्त का किसानों ने स्वागत किया। इस अवसर पर बाढड़ा के एसडीएम शंभु राठी, एडवोकेट कुलबीर सिंह, मनोहर लाल, अजय कुमार, मुकेश पंडित, संदीप सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी