दादरी जिले में आ रहे लोगों का इकट्ठा किया जा रहा डाटा

उपायुक्त राजेश जोगपाल के निर्देशानुसार राजस्व एवं पंचायत विभाग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:18 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:18 AM (IST)
दादरी जिले में आ रहे लोगों का इकट्ठा किया जा रहा डाटा
दादरी जिले में आ रहे लोगों का इकट्ठा किया जा रहा डाटा

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : उपायुक्त राजेश जोगपाल के निर्देशानुसार राजस्व एवं पंचायत विभाग के माध्यम से दूसरे स्थानों से जिले में आ रहे लोगों का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। इस कार्य के लिए संबंधित एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान स्थिति के अनुसार अब कोरोना का संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक है, जिसके चलते दूसरे स्थानों से जिले में आने वाले लोगों पर नजर रखना बेहद जरूरी है। राजस्व एवं पंचायत विभाग के पटवारी और ग्राम सचिव को निर्देश देकर दूसरे स्थानों से आने वाले लोगों की जानकारी देने को कहा गया है। जिले का कोई भी व्यक्ति अगर दूसरे स्थानों से आने वाले किसी व्यक्ति की जानकारी देना चाहे तो वह भी जिला प्रशासन को इस बारे में सूचित कर सकता है। दूसरी जगह नौकरी करने वालों पर भी नजर

जिला उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि इस समय बेहद अधिक सावधानी बरतते हुए कार्य करने की जरूरत है। जिले के ऐसे व्यक्ति जो किसी दूसरे स्थान पर नौकरी या अन्य कोई काम करते हैं और सप्ताहांत में अपने घर आते हैं, ऐसे लोगों की जानकारी इकट्ठा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिले में दूसरे स्थानों से आने वाले सभी लोगों का रेपिड टेस्ट करवाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने लोगों से भी जिला प्रशासन की सहयोग की अपील की। उन्होंने जिलावासियों से कहा कि आप भी अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखें और प्रशासन को इसके बारे में त्वरित सूचना दें।

chat bot
आपका साथी