जिले में तेजी से बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या, जलभराव से बिगड़े हालात, एमसी कालोनी में सबसे अधिक मरीज

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:22 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:22 AM (IST)
जिले में तेजी से बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या, जलभराव से बिगड़े हालात, एमसी कालोनी में सबसे अधिक मरीज
जिले में तेजी से बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या, जलभराव से बिगड़े हालात, एमसी कालोनी में सबसे अधिक मरीज

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले माह हुई वर्षा के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव के चलते मच्छर जनित बीमारियों से प्रभावित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे जिले में हालात चिताजनक बने दिखाई देने लगे है। विशेषकर जिले में डेंगू, मलेरिया, डायरिया, वायरल इत्यादि के मामले बढ़ रहे है। डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्थानीय जनस्वास्थ्य की कार्यशैली पर सवाल उठाए जाने लगे है। दादरी शहर की कई कालोनियां, वार्ड ऐसे है जहां अभी तक वर्षा के पानी की निकासी नहीं हो पाई है। यही पानी अब बीमारियों के प्रसार की वजह बना हुआ है। शहर की एमसी कालोनी में हालात सबसे गंभीर बने हुए है। शहर की इस कालोनी में डेंगू के सबसे अधिक 12 मामले सामने आए हैं। इसके बावजूद विभाग द्वारा यहां पानी निकासी के कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अब तक मिले डेंगू के 74 मामले

दादरी जिले में अब तक डेंगू के 74 मामले मिल चुके है। मंगलवार को डेंगू के सात मामले सामने आए हैं। जिनमें से 51 शहर व 23 ग्रामीण क्षेत्रों के है। विभाग द्वारा मलेरिया के छह मामलों की पुष्टि की गई है। जनस्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के चलते पानी निकासी न होने से आमजन की चिताएं बढ़ी हुई है। एमसी कालोनी में हालात सबसे गंभीर

एमसी कालोनी निवासी डेंगू की चपेट में आने वाले दलबीर, रोहित ने बताया कि उनकी कालोनी में पिछले दो माह से वर्षा का पानी जमा है। इसके चलते पूरी कालोनी में मच्छरजनित बीमारियों से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां के निवासी स्थानीय प्रशासन, जनस्वास्थ्य विभाग से पानी निकासी करवाने, दवा का छिड़काव, फोगिग इत्यादि की मांग कर रहे है लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। कई जगह जलजमाव से गंभीर समस्या

पिछले माह हुई बरसात से दादरी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव हुआ था। लेकिन दो माह बीत जाने के बावजूद भी शहर के आधा दर्जन स्थानों पर जलभराव से हालात बिगड़े हुए हैं। खाली प्लाटों में पानी जमा है और शहर के सभी सीवरेज ओवरफ्लो हो चुके हैं। इसकी वजह से सीवरेज और पीने का पानी पूरे मिक्स होकर आ रहा है। यहीं कारण है पूरे शहर में उल्टी दस्तों का प्रकोप है और डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। टीमें कर रही लार्वा की जांच

डेंगू व मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं। विभाग की टीमों द्वारा घरों व अन्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। इस दौरान यदि किसी घर या प्रतिष्ठान में जमा पानी में मच्छरों का लार्वा पाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति को नोटिस थमाया जा रहा है। साथ ही लारवा को नष्ट किया जाता है। इसके अलावा टीम द्वारा लोगों को सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। 76 टीमें कर रही जांच

जिला नोडल अधिकारी डा. गौरव भारद्वाज ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें शहरी क्षेत्र व 66 टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लार्वा की जांच कर रही है। जिन क्षेत्रों में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं वहां विभाग द्वारा फोगिग व दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी