दादरी न्यू हाउसिग बोर्ड कालोनी के पार्कों में शुरू किया ओपन जिम, होगा लाभ

दादरी गेट न्यू हाउसिग बोर्ड कालोनी के पार्कों में ओपन जिम शुरू किया गया है। इसकी शुरुआत कालोनी के प्रधान राजीव सांगवान ने की। उन्होंने कहा कि जिम शुरू होने से कालोनी के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 08:12 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 08:12 AM (IST)
दादरी न्यू हाउसिग बोर्ड कालोनी के पार्कों में शुरू किया ओपन जिम, होगा लाभ
दादरी न्यू हाउसिग बोर्ड कालोनी के पार्कों में शुरू किया ओपन जिम, होगा लाभ

जागरण संवाददाता, भिवानी : दादरी गेट न्यू हाउसिग बोर्ड कालोनी के पार्कों में ओपन जिम शुरू किया गया है। इसकी शुरुआत कालोनी के प्रधान राजीव सांगवान ने की। उन्होंने कहा कि जिम शुरू होने से कालोनी के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इस मौके पर नगर परिषद के चेयरमैन रणसिंह यादव व वाइस चेयरमैन मामचन्द ने इस जिम की महत्ता बताई ओर लोगों को इसका लाभ उठाने के लिए समझाया।

मास्टर योगेंद्र फौगाट ने बताया कि दादरी गेट न्यू हाउसिग बोर्ड कालोनी वासियों को सुबह शाम दोनो पार्को में कसरत करने के लिए ओपन जिम की सुविधा प्राप्त हो गई है। अब वे फ्री में अपनी ही कालोनी में इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर कालोनी वासी राजीव सांगवान, ऋषिपाल चौहान, योगेंद्र फोगाट, पूर्व प्रधान भीष्म सोनी, राजकपूर, संदीप पंघाल, मनोज यादव, राजेश मुखी, कृष्ण नागर, सरोज तंवर, जयश्री सोनी, सुरेन्द्र लोहान, जितेंद्र लाठर, बलदेव, बाली पहलवान ने नगर परिषद के चेयरमैन रणसिंह यादव, मामंचन्द व नगर पार्षद दलबीर छोटू का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी