दादरी बार एसोसिएशन के नाम रही कारपोरेट क्रिकेट चैम्पियनशिप

दादरी शहर की स्टार क्रिकेट एकेडमी में कारपोरेट क्रिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Feb 2021 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 08:22 PM (IST)
दादरी बार एसोसिएशन के नाम रही कारपोरेट क्रिकेट चैम्पियनशिप
दादरी बार एसोसिएशन के नाम रही कारपोरेट क्रिकेट चैम्पियनशिप

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी शहर की स्टार क्रिकेट एकेडमी में कारपोरेट क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। स्टार क्रिकेट अकेडमी के कोच आनंद सिंह ने बताया कि पहला मैच रविवार को एग्रीकल्चर कोसली व बार एसोसिएशन दादरी के बीच खेला गया। इसमें बार एसोसिएशन, चरखी दादरी के कप्तान सितेंद्र श्योराण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बार एसोसिएशन की टीम की तरफ से विनय ने 23 गेंदों में 54 रन, अनिल ने 20 गेंदों में 43, सचिन सिवाच ने 21 गेंदों में 37 तथा डा. रोहित ने 24 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया।

एग्रीकल्चर कोसली की टीम की तरफ से मोहित ने चार विकेट, अजय ने दो विकेट, विजय ने दो विकेट, अनिल तथा नवीन ने एक-एक विकेट झटके। इसी प्रकार बार एसोसिएशन चरखी दादरी की टीम 19 ओवर में 220 रन बनाकर आल आउट हो गई। बार एसोसिएशन दादरी की टीम ने एग्रीकल्चर कोसली की टीम को 221 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एग्रीकल्चर कोसली की टीम से मोहित ने 23 गेंदों में 30 रन, अनिल ने 11 गेंदों में 19 रन, सुरेश ने 11 गेंदों में 14 रन तथा हिमांशु ने 22 गेंदों में 16 रनों का योगदान दिया।

बार एसोसिएशन दादरी की तरफ से गौतम ने दो विकेट, अमित ने दो विकेट, विनय, अजय जाखड़ तथा अनिल ने एक-एक विकेट झटके। इसी प्रकार एग्रीकल्चर कोसली की टीम 124 रन बनाकर आल आउट हो गई। बार एसोसिएशन चरखी दादरी की टीम यह मैच 97 रनों से जीत गई।

chat bot
आपका साथी