दादरी अनाजमंडी : हैफेड के गोदामों की भंडारण क्षमता हुई पूरी, जुई, रोहतक, घरौंडा भेजी जाएगी सरसों

जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी नई अनाज मंडी में 11 मई के बाद खरीद कार्य बंद है। जिसके

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 01:58 AM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:37 AM (IST)
दादरी अनाजमंडी : हैफेड के गोदामों की भंडारण क्षमता हुई पूरी, जुई, रोहतक, घरौंडा भेजी जाएगी सरसों
दादरी अनाजमंडी : हैफेड के गोदामों की भंडारण क्षमता हुई पूरी, जुई, रोहतक, घरौंडा भेजी जाएगी सरसों

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :दादरी नई अनाज मंडी में 11 मई के बाद खरीद कार्य बंद है। जिसके बाद से मंडी में उठान कार्य जारी है। हैफेड द्वारा खरीदे गए अनाज का भंडारण कोल्हावास व घसौला स्थित गोदामों में करवाया। दोनों गोदामों की भंडारण क्षमता पूरी हो चुकी है। जिसके चलते खरीद एजेंसी अब बची हुई सरसों को दूसरे जिलों के गोदामों में रखवाएगी। स्थानीय अनाज मंडी में शुरू हुई खरीद के बाद अनाज की बंपर आवक हुई है। जिसके चलते खरीद एजेंसियों द्वारा बड़ी मात्रा में गेहूं, सरसों की खरीद की गई है। खरीदे गए अनाज का भंडारण हैफेड द्वारा गांव कोल्हावास व घसौला स्थिति गोदामों में करवाया गया है। लेकिन सोमवार को दोनों गोदाम पूरी तरह से भर गए। गोदामों की भंडारण क्षमता पूरी होने पर अब हैफेड बची हुई सरसों को जुई, रोहतक व घरौंडा स्थित गोदामों में रखवाएगी। हैफेड मैनेजर गोकुल दायमा ने बताया कि पहले दस हजार बैग जुई स्थित गोदाम भेजे जाएंगे उसके बाद बचे हुए बैग रोहतक व घरौंडा के गोदामों में भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि खरीद न होने के कारण उठान कार्य जोरों पर है और जल्द ही बचे हुए अनाज का उठान करवाकर गोदामों में पहुंचा दिया जाएगा।

------------------------------

9.60 लाख बैग है गोदामों की क्षमता

मंडी के हैफेड परचेजर रामनारायण ने बताया कि गांव कोल्हावास व घसौला स्थित हैफेड के गोदामों की क्षमता 9 लाख 60 हजार बैग की है। कोल्हावास स्थित गोदाम में 5 लाख बैग व घसौला गोदाम में 4 लाख 60 हजार बैठ रखे जा सकते हैं।

----------------------

मंडी में अभी बाकी है उठान

दादरी अनाज मंडी में अभी उठान कार्य पूरा नहीं हुआ है। हैफेड के गोदाम भरे जाने के बाद भी खरीद एजेंसी द्वारा खरीदे गए अनाज का उठान अभी बकाया है। मंडी में हैफेड द्वारा खरीदी गई 8 हजार 450 क्विटल सरसों व दो हजार बैग गेहूं का उठान बकाया है।

chat bot
आपका साथी