पांच जिलों का साइबर थाना जल्द होगा शुरू, एडीजीपी ने किया निरीक्षण

एडीजीपी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) संदीप खिरवार ने मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 08:18 PM (IST)
पांच जिलों का साइबर थाना जल्द होगा शुरू, एडीजीपी ने किया निरीक्षण
पांच जिलों का साइबर थाना जल्द होगा शुरू, एडीजीपी ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, रोहतक : एडीजीपी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) संदीप खिरवार ने मंगलवार को सेक्टर-14 में तैयार किए गए पांच जिलों के साइबर क्राइम थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर संसाधनों का जायजा लिया, साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी थाने से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। थाने की कमान इंस्पेक्टर नरेश कुमार को सौंपी गई है। इसी सप्ताह थाने का औपचारिक तौर पर उद्घाटन भी करने की तैयारी है।

दोपहर के समय एडीजीपी संदीप खिरवार, एसपी राहुल और डीएसपी सुशीला समेत अन्य पुलिस अधिकारी साइबर थाने में पहुंचे। इस दौरान एडीजीपी ने कहा कि मौजूदा समय में साइबर क्राइम पुलिस के लिए एक चुनौती साबित हो रहा है। साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए रेंज स्तर का साइबर थाना खोला गया है। एडवांस सॉफ्टवेयर और एक्सपर्ट टेक्नीकल स्टाफ के माध्यम से साइबर क्राइम पर कंट्रोल करने के साथ-साथ गहनता से जांच भी हो सकेगी। साइबर क्राइम थाने में रोहतक के अलावा सोनीपत, झज्जर, भिवानी तथा चरखी दादरी जिले में होने वाले मामलों की भी जांच होगी। आनलाइन ठगी, बैंकों से धोखाधड़ी, एटीएम पिन पूछकर फ्रॉड करना, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम जैसे प्लेटफार्म पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी जैसे अपराधों से निपटने के लिए पुलिस की टीम द्वारा निगाह रखी जाएगी। प्रथम थाना प्रबंधक की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार को दी गई है, जबकि उनकी सहायता के लिए महिला इंस्पेक्टर सुनीता को भी तैनात किया गया है। थाने में मुंशी के तौर पर मुख्य सिपाही हरदीप सिंह को तैनात किया गया है। कुल मिलाकर एसएचओ और जांच अधिकारियों समेत 29 पुलिसकर्मियों का स्टाफ तैनात किया गया है।

chat bot
आपका साथी