फसल के मुआवजे और बिजली कनेक्शन के लिए प्रदर्शन

जागरण संवाददाता भिवानी सुरेंद्र सिंह पार्क में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:24 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:14 AM (IST)
फसल के मुआवजे और बिजली कनेक्शन के लिए प्रदर्शन
फसल के मुआवजे और बिजली कनेक्शन के लिए प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, भिवानी: सुरेंद्र सिंह पार्क में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की महापंचायत का आयोजन भाकियू के युवा जिला अध्यक्ष राकेश आर्य नीमड़ीवाली की अध्यक्षता में किया गया। महापंचायत में तालु, धनाना, जताई, मुंढाल, बड़ेसरा, सुखपुरा, कुंगड़, घुसकानी व नीमड़ीवाली के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। उसके बाद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय पहुंचकर डीआरओ के माध्यम से उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

राकेश आर्य नीमड़ीवाली ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि धान की फसल में कम बारिश होने व नहरों में भी कम पानी आने के कारण हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाने, नहरों की टेलों तक पानी पहुंचवाने बारे, किसानों ने बिजली कनेक्शन के लिए ट्यूबवेल की सिक्योरिटी जमा करा रखी है। इनको तुरंत प्रभाव से बिजली कनेक्शन दिए जाएं ताकि वो अपनी रबी की फसल की बिजाई कर सकें। डीआरओ ने किसानों की मांगों को सूना और मांग पत्र लेकर आश्वासन दिया की वे उनकी मांग को डीसी के सामने रखेंगे और शीघ्र ही प्रतिनिधिमंडी की मुलाकात कराएंगे। इस अवसर पर राजकुमार जताई, काला नंबरदार बड़ेसरा, प्रवीण नैन, सुभाष गोलागढ़, देवेन्द्र सिंहमार, राजेश, प्रदीप, सुखबीर और रामपाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी