पार्षद प्रतिनिधि श्योराण ने पानी की निकासी के लिए अपने खर्च पर लगवाई मोटर

जागरण संवाददाता चरखी दादरी लंबे समय से सीवर व बरसाती पानी के कारण दादरी शहर के वाड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:57 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:57 AM (IST)
पार्षद प्रतिनिधि श्योराण ने पानी की निकासी के लिए अपने खर्च पर लगवाई मोटर
पार्षद प्रतिनिधि श्योराण ने पानी की निकासी के लिए अपने खर्च पर लगवाई मोटर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : लंबे समय से सीवर व बरसाती पानी के कारण दादरी शहर के वार्ड 14 व 17 के वार्डवासी परेशान चल रहे हैं। लगातार जन आंदोलन चलने के बाद भी प्रशासन ने कोई उचित प्रबंध आज तक नहीं किए हैं। पिछले एक माह से दो से तीन फुट तक पानी खड़ा है, पर्यावरण दूषित हो चुका है, बच्चे एवं बुजुर्ग बीमारी के चपेट में आ गए हैं। विकट परिस्थिति को समझते हुए वार्ड 17 के निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि विक्रम श्योराण ने चरखी गेट पर पानी की निकासी के लिए अपने स्वयं के रूपये खर्च करके सबमर्सिबल मोटर खरीदी और पानी की निकासी का प्रबंध किया है। जन आंदोलन कमेटी के संयोजक नितिन जांघू ने बताया कि प्रशासन को कई बार अवगत करवाया, धरना प्रदर्शन किए, प्रशासन को जगाने के लिए जन आंदोलन समिति बनाकर रोष भी प्रकट किए लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। विक्रम श्योराण ने बताया कि अनेकों बार प्रशासन से मिल चुके है, प्रशासन के पास संसाधनों की कमी को देखते हुए वार्ड वासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलवाने के लिए स्वयं एक समरसिर्बल मोटर लगाकर पानी की निकासी का प्रबंध किया ताकि वार्डवासियों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके और आने-जाने वाले लोगों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। श्योराण ने कहा कि भविष्य में यदि जलभराव से संबंधित कोई ओर समस्या उत्पन्न होती है तो वे वार्ड वासियों की समस्या के निदान हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। विक्रम श्योराण की इस पहल के लिए वार्ड 14 व 17 के निवासियों ने आभार व्यक्त किया। वार्ड 17 के सबसे बुजुर्ग रिटायर्ड हैड मास्टर मांगेराम यादव ने मोटर का शुभारंभ करते हुए मोटर चलाई। इस अवसर पर नितिन जांघू, सुनील सांगवान एडवोकेट, जयवीर लाठा, मा. मांगेराम यादव, महेन्द्र फौगाट, बलबीर फौगाट, जयभगवान शास्त्री, प्रीत यादव, कुलदीप सांगवान, कृष्ण शर्मा, महावीर स्वामी, खेमचंद, सोनू सैनी, दीपक जून, रामकिशन यादव, जयकिशन यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी