15 केंद्रों पर 967 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई वैक्सीन

जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया। सोमवार को दादरी के नागरिक अस्पताल सहित 15 स्वास्थ्य केंद्रों पर 967 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 07:20 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 07:20 AM (IST)
15 केंद्रों पर 967 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई वैक्सीन
15 केंद्रों पर 967 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया। सोमवार को दादरी के नागरिक अस्पताल सहित 15 स्वास्थ्य केंद्रों पर 967 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

दादरी के नागरिक अस्पताल में सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों को भी वैक्सीन दी गई। पहले चरण में दादरी जिले में 2739 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। इनमें से 2266 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि जिले में जल्द ही पहले चरण के पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी जाएगी। पहली डोज ले चुके स्वास्थ्यकर्मियों को 28 दिन के बाद दूसरी डोज दी जाएगी। सोमवार को यहां चला अभियान

दादरी के नागरिक अस्पताल में 150, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) बौंद कलां में 29, सीएचसी झोझू कलां में 78, सीएचसी गोपी में 40 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) कादमा में 82, पीएचसी बलकरा में 12, पीएचसी हड़ौदी में 34, पीएचसी बाढड़ा में 96, पीएचसी माई कलां में 25, पीएचसी रानीला में 07, पीएचसी इमलोटा में 80, पीएचसी अचीना में 09, पीएचसी मानकावास में 106, पीएचसी संतोखपुरा में 90 तथा पीएचसी सांवड़ में 129 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी गई। वैक्सीन की दूसरी खेप मिली

सोमवार को दादरी जिला स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप मिल गई है। दूसरी खेप में विभाग को कोविशील्ड वैक्सीन की 2590 डोज मिली हैं। दादरी के डिप्टी सिविल सर्जन टीकाकरण डा. आशीष मान व जिला वैक्सीन स्टोर मैनेजर लक्ष्मीनारायण ने वैक्सीन की दूसरी खेप प्राप्त की। पहली खेप में विभाग को वैक्सीन की 3360 डोज मिली थी। स्वास्थ्यकर्मियों में दिखा उत्साह

सोमवार को विभाग द्वारा बड़े स्तर पर चलाए गए अभियान के दौरान कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने के प्रति स्वास्थ्यकर्मियों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया। सरकारी व निजी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीन लगवाने के बाद विजयी चिह्न बनाते हुए अपनी फोटो इंटरनेट मीडिया पर भी साझा कर रहे थे। सफलतापूर्वक चल रहा अभियान : डा. सुदर्शन

दादरी के सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार का कहना है कि दादरी जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सरकार द्वारा कई स्तर पर ट्रायल के बाद ही वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी