कोरोना संक्रमण को लेकर प्रोटोकाल की पालना करना अभी भी जरूरी : उपायुक्त

जागरण संवाददाता चरखी दादरी उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की तीसर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:32 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:32 AM (IST)
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रोटोकाल की पालना करना अभी भी जरूरी : उपायुक्त
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रोटोकाल की पालना करना अभी भी जरूरी : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच दादरी जिले में अभी कोई प्रभाव नहीं है लेकिन कुछ राज्यों में अभी हालात संतोषजनक नहीं दिख रहे हैं, जो कि चिता का विषय है। इसलिए हमें अभी भी कोरोना प्रोटोकाल का निरंतर ध्यान रखना होगा। कोई भी प्रवासी व्यक्ति यह बीमारी लेकर जिला में प्रवेश कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन द्वारा तीसरी लहर से निपटने की तैयारी की गई है। लेकिन तीसरी लहर को रोकने अथवा उसे शिथिल करने में सफलता तब मिलेगी जब प्रशासन को आम जनता का सहयोग मिलेगा। बाजारों में अनावश्यक भीड़ बढ़ती जा रही है, लोग बिना मास्क के बिना घर से निकल रहे हैं, जोकि कोरोना संक्रमण को बुलावा देना है। इस लापरवाही को देखकर तो यही लगता है कि लोग यह मान बैठे हैं कि कोरोना का खतरा टल गया है। सच्चाई यह है कि अभी कोरोना संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। अभी भी देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हजारों में आ रही है। उन्होंने कहा कि बेशक संक्रमित लोगों की संख्या में गिरावट आ रही है, लेकिन कोरोना अभी भी जानलेवा बना हुआ है। जहां लोगों को यह समझने की जरूरत है कि कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए अभी सावधान रहें।

chat bot
आपका साथी