तेजी से घट रहे कोरोना संक्रमित, नौ नए संक्रमित मिले तो 100 हुए ठीक

जागरण संवाददाता भिवानी कोरोना महामारी को हराने में जिले के लोग कामयाब हो रहे है। ध

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 12:00 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 12:00 PM (IST)
तेजी से घट रहे कोरोना संक्रमित, नौ नए संक्रमित मिले तो 100 हुए ठीक
तेजी से घट रहे कोरोना संक्रमित, नौ नए संक्रमित मिले तो 100 हुए ठीक

जागरण संवाददाता, भिवानी : कोरोना महामारी को हराने में जिले के लोग कामयाब हो रहे है। धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित कम हो रहे हैं। नए संक्रमित भी कम संख्या में मिल रहे हैं। शुक्रवार को जिले में नौ संक्रमित मिले तो 100 ठीक होकर घर लौट गए। जिले में तीन और लोगों की मौत हो गई। इससे जिले में अभी तक 619 लोग दम तोड़ चुके है। वहीं 166 एक्टिव केस बचे हैं, जिसमें 115 गांवों में मौजूद है।

कोरोना महामारी को हराने के लिए तेजी से प्रशासन की तरफ से कदम उठाएं जा रहे है। इसके बदौलत आज के समय में एक्टिव केस 166 बचे है। प्रशासन की तरफ की जा रही सैंपलिग और वैक्सीनेशन के चलते शुक्रवार को नौ संक्रमित मिले। पिछले कुछ दिनों से यह आंकड़ा 10 से ही नीचे रह रहे है। इसके अलावा 100 लोगों के ठीक होने से प्रशासन को बड़ी राहत मिली है। अभी गांवों में जहां 115 संक्रमित मौजूद है तो 51 लोग ही शहर में संक्रमित हैं। शहर में तेजी से घट रहे मरीजों के कारण लोग भी अब बाहर निकल रहे है। लेकिन यह भीड़ भाड़ भी आने वाले समय में कहीं दिक्कत न पैदा कर दें। तीन लोगों की हुई मौत

कोरोना महामारी के चलते मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे कम हो रहा है। शुक्रवार को भी तीन लोगों की मौत हो गई। जिले में अभी तक 619 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन की तरफ से मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए प्रयास चल रहा है लेकिन अभी उस पर सफलता नहीं मिल पाई है। 310 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तेजी से सैंपल लिए जा रहे है। शुक्रवार को जिले में 500 सैंपल लिए गए है। अभी इनका परिणाम आने के साथ 310 ऐसे सैंपल है जिनका परिणाम आने का इंतजार किया जा रहा है। विभाग की तरफ से सैंपल की प्रक्रिया को बढ़ाया जा रहा है ताकि कोरोना को रोका जा सके। सैंपलिग का काम तेजी से हो रहा है। कोरोना संक्रमित कम हो रहे है। उनका प्रयास है जिले में कोई कोरोना संक्रमित न रहे।

-डा. सपना गहलावत, सिविल सर्जन, भिवानी

chat bot
आपका साथी