जिले में तेजी से घटने लगी कोरोना की रफ्तार, एक माह बाद रविवार को मिले सबसे कम केस

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल माह के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 08:38 AM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 08:38 AM (IST)
जिले में तेजी से घटने लगी कोरोना की रफ्तार, एक माह बाद रविवार को मिले सबसे कम केस
जिले में तेजी से घटने लगी कोरोना की रफ्तार, एक माह बाद रविवार को मिले सबसे कम केस

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल माह के अंत से ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने लगा था। दादरी जिले में हर रोज दर्जनों कोरोना पाजिटिव मामले सामने आने लगे थे। कोरोना की तेज होती रफ्तार को देखते हुए सरकार द्वारा प्रदेश में तीन मई से लाकडाउन लागू किया गया। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू किए गए लाकडाउन के काफी सकारात्मक नतीजे सामने भी आए। स्थिति ये है कि पिछले 10 दिनों से कोरोना के नए पाजिटिव मामलों का आंकड़ा काफी कम हो गया है। वहीं अस्पतालों में सु²ढ़ हुई स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते दस दिनों के दौरान जिले में कोरोना संक्रमण के महज 136 मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 362 लोग कोरोना संक्रमण को मात भी दे चुके हैं। पिछले एक माह के दौरान रविवार को दादरी जिले में सबसे कम केवल दो कोरोना पाजिटिव मामले मिले। कोरोना के नए मामलों की संख्या कम होने तथा कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़ने पर जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है।

रविवार को दादरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के महज दो नए मामले सामने आए हैं। गांव श्यामकलां निवासी 25 वर्षीय युवक तथा कस्बा बौंद कलां निवासी 40 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। रविवार को 12 मरीजों को ठीक होने पर स्वस्थ घोषित भी किया गया है। अब जिले में कोरोना के महज 36 एक्टिव मामले हैं। गौरतलब है कि दादरी जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 5009 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 4832 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक जांच के लिए भेजे गए एक लाख 85 हजार 390 सैंपल में से एक लाख 79 हजार 858 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। रविवार को विभाग द्वारा 421 लोगों के सैंपल लिए गए। विभाग को 523 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में मिले नए मामलों की संख्या व ठीक हुए मरीज

दिनांक नए मामले ठीक हुए

28 मई 39 48

29 मई 27 64

30 मई 18 61

31 मई 16 23

01 जून 11 62

02 जून 09 16

03 जून 06 30

04 जून 05 28

05 जून 03 18

06 जून 02 12 सावधानी बरतनी जरूरी : डा. सुदर्शन

दादरी के सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का मतलब यह नहीं है कि कोरोना का खतरा टल चुका है। कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है। ऐसे में सभी लोगों को सावधान रहते हुए अभी भी फेस मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना तथा समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करना जरुरी है।

chat bot
आपका साथी