महंगाई, बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली जनजागरण यात्रा

संवाद सहयोगी बाढड़ा बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:08 PM (IST)
महंगाई, बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली जनजागरण यात्रा
महंगाई, बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली जनजागरण यात्रा

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व मंत्री किरण चौधरी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के आह्वान पर बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे जन जागरण अभियान के पांचवें दिन कांग्रेस नेताओं ने गांव रामबास में सामूहिक बैठक की। इसके बाद कुब्जानगर से बेरला गांव तक चार किलोमीटर की पद यात्रा कर मुख्य चौक पर प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा के संयुक्त समन्वयक राजू मान ने कहा कि लोक सेवा आयोग में फैले भ्रष्टाचार से सिद्ध हो गया है कि गठबंधन सरकार में नौकरियों की खुली नीलामी हो रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मामले में हरियाणा पहले नंबर पर पहुंचने वाला है। युवाओं में भारी रोष है और इसका खामियाजा आने वाले समय में सत्ताधारियों को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में सरकार की पोल खुल रही है। खंड कार्डिनेटर डा. ओमप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस ने गरीब और मध्यम वर्ग को लेकर जो कल्याणकारी नीतियां बनाई थी मौजूदा सरकार ने उनमें से कई योजनाएं बंद कर दी हैं। कांग्रेस पार्टी निरंतर लोगों के हकों को लेकर संघर्ष कर रही है। पद यात्रा में पूर्व बीडीसी राकेश श्योराण, सरपंच मेवा सिंह, कंवर सिंह, जगबीर श्योराण, जयसिंह, डा. मनोज, करतार सिंह, कश्मीर, धर्मबीर जांगड़ा, मा. अशोक श्योराण, सेठ ओमप्रकाश, जयप्रकाश सैन, रामकुमार श्योराण, अनूप जांगड़ा, राजेश जांगड़ा, लीला कुंडू, राजेश, राकेश, देबन जाखड़, महावीर, दलजीत, मीर सिंह मान, बलबीर, रामभगत जाखड़, रामनिवास, अजीत, अमित, सुनील, राजेंद्र नंबरदार, पृथ्वी सिंह, मांगेराम प्रजापत, रामकुमार लांबा, विनोद, सुखबीर, सतबीर नंबरदार, सोमबीर, अन्नू, संदीप दगड़ौली, महिपाल, भोलू, रोहित दहिया भी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी