खातीवास के किसानों पर हो रहे जुल्मों को सहन नहीं करेगी कांग्रेस : किरण

जागरण संवाददाता चरखी दादरी नए राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी की दादरी जिले के खातीवास गांव में अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:48 PM (IST)
खातीवास के किसानों पर हो रहे जुल्मों को सहन नहीं करेगी कांग्रेस : किरण
खातीवास के किसानों पर हो रहे जुल्मों को सहन नहीं करेगी कांग्रेस : किरण

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : नए राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी की दादरी जिले के खातीवास गांव में अधिगृहित भूमि पर कब्जे के लिए सरकार की त्वरित कार्यवाही के दौरान 14 किसानों को हिरासत में लेने पर पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गठबंधन सरकार बिना मुआवजा दिए किसानों की जमीन हथियाना चाहती है जो असहनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार को अविलंब हिरासत में लिए गए किसानों को छोड़ना चाहिए और उनसे बातचीत कर शांतिपूर्ण समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव खातीवास के किसी भी किसान ने सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि नहीं ली है। ग्रामीणों ने आर्बिट्रेटर के सामने अलग अलग अपील दायर की थी जिसकी पूरी सुनवाई हुए बिना अलसुबह प्रशासन के बड़े अमले ने कब्जे की कार्यवाही शुरू कर हरी फसलों को रौंदते हुए कई किसानों को हिरासत में ले लिया जो लोकतंत्र पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल पर पूरी लागत लगा चुके थे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा ठीक होती तो पहले किसानों से बात करके मुआवजे का वितरण करती। किरण चौधरी ने कहा कि एक साल से अधिक समय से प्रदेश के किसान, मजदूर तीन कृषि कानूनों को रद करने और एमएसपी की गारंटी के लिए संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में सरकार की इस कार्यवाही ने किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में वे सरकार के इन जन विरोधी कार्यों को लेकर सवाल पूछेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुस्तैदी के किसान और मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़ रही है।

chat bot
आपका साथी