पुरानी टिकट बेचते मिला कंडक्टर, उड़नदस्ते पर थैला फेंक हुआ फरार

भिवानी : रोडवेज के उड़नदस्ते ने सोमवार को एक कंडक्टर को टिकटों में गड़बड़ी करते पाया। यह दादरी डिपो का कंडक्टर था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 03:00 AM (IST)
पुरानी टिकट बेचते मिला कंडक्टर, उड़नदस्ते पर थैला फेंक हुआ फरार
पुरानी टिकट बेचते मिला कंडक्टर, उड़नदस्ते पर थैला फेंक हुआ फरार

जागरण संवाददाता, भिवानी : रोडवेज के उड़नदस्ते ने सोमवार को एक कंडक्टर को टिकटों में गड़बड़ी करते पाया। यह दादरी डिपो का कंडक्टर था। यातायात प्रबंधक भरत ¨सह परमार के उड़नदस्ते ने दादरी गेट पर बस को रुकवा कर चे¨कग शुरू की तो पाया कि कंडक्टर ने सवारियों को पुरानी टिकट बेच रखी थीं। इनकी कीमत 135 रुपये थी। इतना ही नहीं कंडक्टर ने 3 सवारियों से 90 रुपये ले रखे थे और उनको टिकट नहीं दी। जब उड़नदस्ते ने कंडक्टर को चेक करना चाहा तो वह अपना थैला फेंक कर फरार हो गया।

सोमवार को यातायात प्रबंधक भिवानी डिपो भरत ¨सह परमार टीम के साथ चे¨कग के लिए निकले। दादरी गेट पर उन्होंने दादरी डिपो की बस को चे¨कग के लिए रुकवाया और टिकट चेक करना शुरू किया। कंडक्टर को भी नीचे उतार लिया। चे¨कग के दौरान पता चला कि कुछ सवारियों के पास टिकट पुरानी हैं। इस पर कंडक्टर की करतूर पर संदेह हुआ। इसी दौरान कुछ सवारियों ने शिकायत की कि उनसे रुपये तो ले लिए पर टिकट नहीं दी। ऐसी तीन सवारियां थीं और उनसे 90 रुपये लिए गए थे। कंडक्टर की चे¨कग करनी चाही तो थैला फेंक कर हुआ फरार

उड़नदस्ते ने कंडक्टर की करतूत पर उसकी चे¨कग करनी चाही तो वह अपना थैला उड़नदस्ते पर ही फेंक कर फरार हो गया। इस दौरान उड़नदस्ता टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। लोगों को भी उसे पकड़ने के लिए आवाज लगाई, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। कंडक्टर के पास और ज्यादा हो सकती हैं पुरानी टिकटें

उड़नदस्ते ने संदेह जताया कि कंडक्टर के पास पुरानी टिकटें और भी हो सकती हैं। जब टीम ने उसकी जांच करनी चाही तो वह मौका पाकर फरार हो गया। इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि वह पहले से इस तरह पुरानी टिकट बेच कर रोडवेज को चूना लगाता रहा हो। इस पर भी जांच की जाएगी। पुरानी टिकट बेचते पाए गए दादरी डिपो के कंडक्टर नरेश के खिलाफ कार्रवाई के लिए दादरी डिपो के महाप्रबंधक को सूचना दी गई है। इस कंडक्टर से पुरानी टिकटों का 135 रुपये कैश बरामद हुआ है। इसके अलावा 90 रुपये उसने तीन सवारियों से लिए थे और टिकट नहीं दी थी।

भरत ¨सह परमार, ट्रैफिक मैनेजर, भिवानी रोडवेज

chat bot
आपका साथी