जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी के निधन पर शोक जताया

जागरण संवाददाता चरखी दादरी धानक जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप खरकिया ने कहा कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:43 PM (IST)
जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी के निधन पर शोक जताया
जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी के निधन पर शोक जताया

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : धानक जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप खरकिया ने कहा कि तमिलनाडू में हेलीकाप्टर दुर्घटना में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन पर धानक जन कल्याण मंच ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के असामयिक निधन से देशवासी स्तब्ध और व्यथित है। देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है। मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा वीरता से चिह्नित थी। उन्होंने कहा कि भारत के पहले सीडीएस के रूप में जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित सशस्त्र बलों से संबंधित विविध पहलुओं पर काम किया। वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए। भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा। जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक एवं एक सच्चे देशभक्त थे। इस हादसे में अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति मंच की संवेदना है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

chat bot
आपका साथी