सामाजिक ढांचे की सु²ढ़ता के लिए चलाया जाएगा व्यापक अभियान : उपायुक्त

जागरण संवाददाता चरखी दादरी अनुसूचित वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए सामाजिक जन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 04:50 AM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 04:50 AM (IST)
सामाजिक ढांचे की सु²ढ़ता के लिए चलाया जाएगा व्यापक अभियान : उपायुक्त
सामाजिक ढांचे की सु²ढ़ता के लिए चलाया जाएगा व्यापक अभियान : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : अनुसूचित वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए सामाजिक जन चेतना की आवश्यकता है। इस दिशा में सभी वर्गों को जागरूक किया जाना चाहिए। भारतीय संविधान में हर एक नागरिक को सम्मान दिया गया है। यही सोच और ²ष्टिकोण प्रत्येक नागरिक का हो तो सामाजिक ढांचा और सु²ढ़ होगा। अनुसूचित वर्ग के प्रति अत्याचार एवं शोषण के मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त राजेश जोगपाल ने सोमवार को यह बात अपने कैंप आफिस में आयोजित बैठक में कही। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और डा. भीमराव आंबेडकर ने सामाजिक अस्पृश्यता को देश में दूर करने की पहल की थी। लेकिन आज भी इस प्रकार के मामलों का सामने आना यह दर्शाता है कि हमारा समाज रूढि़वादी संकीर्ण मानसिकता से अभी बाहर नहीं निकल पाया है। उपायुक्त ने कहा कि इंसान को जाति और धर्म के नाम पर नहीं बांटा जा सकता। प्रकृति ने भी मानव संरचना में किसी प्रकार का भेद नहीं किया है तो हम किस आधार पर भेदभाव का रवैया अपनाए हुए हैं। उपायुक्त ने अनुसूचित वर्ग को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला कल्याण अधिकारी, जिला न्यायवादी व नगरपरिषद अधिकारी को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाज में परिवर्तन आना जरूरी है तभी हर वर्ग का व्यक्ति अपने समाज के बीच खुद को सुरक्षित महसूस कर सकता है। उन्होंने अनुसूचित वर्ग की सामाजिक स्थिति को लेकर जिले में व्यापक सर्वेक्षण के आदेश दिए। बैठक में क्वौला प्रथा को रोकने के लिए उपायुक्त ने कहा कि जिले में कहीं भी इस प्रकार का मामला पाया गया तो दोषी के विरूद्घ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि नगरपरिषद की ओर से सफाई कर्मचारियों के लिए सामूहिक भोज एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाए। इस कार्यशाला में उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने नगरपरिषद सचिव प्रशांत पाराशर और जिला न्यायवादी एके जागलान को इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक बली सिंह, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विजय कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता शशिकांत, डा. अंकुर, डा. महा सिंह, नगर पार्षद विनोद कुमार, रविदास सभा के प्रधान बुधराम, योगिता देवी, राजपाल, सुशासन सहयोगी रूपकुंवर सिंह, महेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी