विग कमांडर रमेश ने ढाई एकड़ में बना दिया हराभरा पार्क

भिवानी जज्बा और जुनून हो तो मुकाम मिल ही जाता है। एयरफोर्स से सेवानिवृत्ति विंग कंमाडर भी इन्हीं में शुमार हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:09 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:09 AM (IST)
विग कमांडर रमेश ने ढाई एकड़ में बना दिया हराभरा पार्क
विग कमांडर रमेश ने ढाई एकड़ में बना दिया हराभरा पार्क

सुरेश मेहरा, भिवानी :

जज्बा और जुनून हो तो मुकाम मिल ही जाता है। एयरफोर्स से सेवानिवृत्ति लेने के साथ ही विग कमांडर रमेश ठाकन पर्यावरण और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का संकल्प लिया। उसी राह पर चलते हुए इन्होंने युवाओं को साथ लिया और अपने गांव मंढाणा में शामलात भूमि पर ढाई एकड़ में पार्क तैयार कर दिया। एक समय में यह जगह कूड़ाघर के रूप में थी और अब यहां पर हरियाली लहलहा रही है। यहां पार्क में 700 से ज्यादा पौधे लगे हैं। इस पार्क को डेढ से दो साल की मेहनत में तैयार किया गया। यहां पर अब गांव की महिलाएं बुजुर्ग, युवा सबकी चहल पहल देखते ही बनती है। पौधों की सिचाई के लिए यहां पर हैंडपंप लगाए गए हैं। इसके अलावा साथ ही बने ट्यूबवेल से भी मदद लेकर पौधों की सिचाई की जाती है। खुद रमेश ठाकन सुबह शाम दो-दो घंटे यहां पौधों की देखभाल करते हैं। बाक्स : युवाओं के साथ मिल कर रमेश ने बना दी मिसाल : विग कमांडर रमेश ठाकन ने गांव के युवाओं के साथ मिल कर मिसाल कायम की है। ढाई एकड़ में हरा भरा पार्क तैयार किया है जो अपने आप में बेजोड़ है। यहां पार्क और गांव में दूसरी जगहों पर पौधों की बात करें तो 700 से ज्यादा पौधे लगे हैं। इनमें मुख्य रूप से जामुन 25, शहतूत 25, आंवला 7, कदम 12, अनार 11, पिलखन 22, अर्जुन 20, सागवान पांच, बरगद सात, नीम 45, पीपल 21 शामिल हैं। इसके अलावा फूलदार पौधे भी लगाए हैं। अकेले पार्क में 350 से ज्यादा पौधे लगे हैं। रमेश ठाकन कहते हैं दैनिक जागरण की मुहिम अनमोल है आक्सीजन और आओ अच्छे पौधे रोपित करें के अलावा सात सरोकार लाजवाब हैं। इस अभियान से जुड़े लोगों को इनसे नई ऊर्जा मिलती है तो नए इससे प्रेरित होते हैं। बाक्स : पार्क में घूमने के लिए ट्रैक और खेलने के लिए बने हैं ग्राउंड : पार्क में 370 मीटर का ट्रैक बनाया गया। है। बच्चों के लिए शेड, वालीबाल, बैडमिटन ग्राउंड बनाए गए हैं। इसके अलावा महिलाओं, बुजुर्गों आदि के आराम करने के लिए 20 कुर्सी बनाई गई हैं। पौधों की सिचाई के लिए दो हैंड पंप हैं और साथ ही बने ट्यूबवेल की भी पौधों की सिचाई में सहायता ली जाती है। बाक्स : पार्क ही नहीं गांव में दूसरी जगहों पर भी हरियाली है बेजोड़ नमूना : युवा टीम में अमित मंढाणा बताते हैं कि पार्क तो आकर्षक है ही इसके अलावा जलघर के सामने 120 पेड़ लगा रखे हैं। इसके अलावा तिगड़ाना रोड पर वाटिका बनाई गई जिसमें 40 पेड़ लगे हैं। इनकी छांव बहुत ही शुकून देती है। बाक्स : बरसाती सीजन में 500 पौधे रोपित करने और उनके संरक्षण का है संकल्प : विग कमांडर रमेश ठाकन और युवा अमित कुमार कहते हैं कि गांव को पर्यावरण संरक्षण में मिसाल बनाने का लक्ष्य है। इसके तहत इस बरसाती सीजन में भी 500 पौधे लगाए जाएंगे। पौधे रोपित करने के साथ इनका संरक्षण भी पूरी इमानदारी से किया जाएगा। हमारा प्रयास है एक भी पौधा मरे नहीं 100 फीसदी जीवित रहें। हरियाली है तो जीवन है। महामारी ने तो इसे और अच्छे से समझा दिया है। इसलिए गांव का बच्चा इस मुहिम से जुड़े इसके लिए भी प्रयास रहेगा।

chat bot
आपका साथी