सरकारी कालेज खोलने की मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

फोटो 8 सीडीआर 14 जेपीजी में है। जागरण संवाददाता चरखी दादरी दादरी जिला मुख्यालय पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 07:41 AM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 07:41 AM (IST)
सरकारी कालेज खोलने की मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान
सरकारी कालेज खोलने की मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

फोटो : 8 सीडीआर 14 जेपीजी में है। जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कालेज की मांग को लेकर दादरी के थाना शहर के समीप हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। अभियान का शुभारंभ सुमित कुमार, भगवान दास, श्रीचंद सैनी, जयभगवान, अमर सिंह, महेंद्र फौगाट, सुरेंद्र मंदौली, संदीप सांगवान की अगुवाई में हुआ। हस्ताक्षरकर्ताओं ने कहा कि यदि जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कालेज होगा तो वह दिन दूर नही होगा जब क्षेत्र में कोई अशिक्षित नहीं रहेगा। जिला चरखी दादरी में कई ऐसे बच्चे हैं, जो उच्च शिक्षा की जद से अभी तक दूर ही हैं। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में योगदान देने की दिशा में गंभीरता से सरकार न केवल विचार करें, अपितु इन बच्चों की मदद भी करने के लिए आगे कदम बढ़ाएं। रोहताश शर्मा ने बताया कि आज के हस्ताक्षर अभियान के दौरान हस्ताक्षरकर्ताओं के अपने मन की बात जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिक्षित हरियाणा विकसित हरियाणा का नाम लेकर नाममात्र दिखावा कर रहे है जिससे साफ प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री की घोषणाएं केवल ढ़कोसला है। अन्यथा चरखी दादरी जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कालेज की काफी समय से उठ रही इस मांग को वे अपनी घोषणाओं अनुसार पहली कलम से कब का सिरे चढ़ा चुके होते। इस अवसर पर योगेंद्र, सोनू, शुभराम, तेजपाल, रामपाल वर्मा, ओमप्रकाश प्रजापत, राम अवतार प्रजापत, कालू राम वर्मा, रामकिशन, राजा प्रजापत, मिस्त्री श्याम सुंदर, कुलदीप सांगवान, नीरज वर्मा, जसवीर वर्मा, रविद्र सिंह, सुनील सांगवान, अशोक फोगाट, मनीष सोनी, सुरेंद्र फौगाट, नवरत्न, संदीप वर्मा, कृष्ण प्रजापत, सतवीर प्रजापत, जोगेंद्र सिंह प्रजापत इत्यादि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी