सीएम फ्लाइंग टीम ने डेयरियों पर मारे छापे, तीन जगहों से लिए देशी घी के सैंपल

सस्ते दामों पर निम्न गुणवत्ता का देशी घी बेचे जाने की सूचना पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:35 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:35 PM (IST)
सीएम फ्लाइंग टीम ने डेयरियों पर मारे छापे, तीन जगहों से लिए देशी घी के सैंपल
सीएम फ्लाइंग टीम ने डेयरियों पर मारे छापे, तीन जगहों से लिए देशी घी के सैंपल

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : सस्ते दामों पर निम्न गुणवत्ता का देशी घी बेचे जाने की सूचना पर सीएम फ्लाइंग स्कवायड ने वीरवार को दादरी जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम द्वारा दादरी के गांधी नगर व गांव रावलधी स्थित तीन डेयरियों पर दबिश देकर देशी व वनस्पति घी के सैंपल लिए गए।

सीएम फ्लाइंग स्कवायड टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह को सूचना मिली थी कि दादरी में काफी कम दाम पर देशी घी की बिक्री की जा रही है। जिसके आधार पर वीरवार को उनके नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग स्कवायड जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. भंवर सिंह को साथ लेकर दादरी की गांधी नगर कालोनी में पहुंची। यहां पर टीम द्वारा दो डेयरियों में दबिश दी गई। उसके बाद टीम गांव रावलधी स्थित एक डेयरी में पहुंची। टीम को दो डेयरियों में काफी मात्रा में घी मिला। डा. भंवर सिंह ने तीनों डेयरियों से देशी व वनस्पति घी के पांच सैंपल लिए। लैब में भेजे जाएंगे सैंपल : डा. भंवर

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. भंवर सिंह ने बताया कि तीनों डेयरियों से घी के पांच सैंपल लिए गए हैं। इनको जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। जांच के बाद पता चल सकेगा कि घी किस क्वालिटी का है। उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। भविष्य में भी जारी रहेगी कार्रवाई : अनूप सिंह

सीएम फ्लाइंग स्कवायड टीम का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर डेयरियों में छापेमारी की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़

उल्लेखनीय है कि दादरी जिले में स्थित कुछ दुकानों व डेयरियों पर पिछले काफी समय से कम दामों पर देशी घी की बिक्री हो रही है। कई जगहों पर खुला तो कुछ जगहों पर डिब्बा बंद देशी घी भी सस्ते दामों पर बेचा जा रहा है। बाजारों में कई जगहों पर 200 से 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भी देशी घी की बिक्री हो रही है। जबकि इन दामों में शुद्ध देशी घी मिलना असंभव है।

chat bot
आपका साथी