पर्वतारोही मुंबई तक साइकिल यात्रा के लिए रवाना

एक मार्च से 31 मई तक माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की तैयारी सरकार से कई बार राशि की फ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:48 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:48 AM (IST)
पर्वतारोही मुंबई तक साइकिल यात्रा के लिए रवाना
पर्वतारोही मुंबई तक साइकिल यात्रा के लिए रवाना

जागरण संवाददाता, भिवानी:

हरिओम पर्वतारोही हैं। शुक्रवार को उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए खर्च होने वाले 24 लाख रुपये जुटाने के लिए मुंबई महाराष्ट्र तक की साइकिल यात्रा बासिया भवन, भिवानी से शुरू की। पर्वतारोहण के लिए जरूरी राशि मिली तो भिवानी निवासी ये पर्वतारोही अगले साल एक मार्च से 31 मई तक माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करेंगे। इसके लिए उन्होंने नेपाल सरकार से स्वीकृति ले ली है। इस पर 24 लाख रुपये खर्च आता है। हरिओम ने बताया कि उन्होंने हरियाणा सरकार से कई बार फरियाद की है, लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं आया है। इसके अलावा खेल विभाग को भी फरियाद भेजी थी। उनके पास से जवाब आया कि पर्वतारोहण के लिए राशि देने का उनके विभाग में कोई प्रावधान नहीं है। सरकार की अनदेखी से परेशान हरिओम अब माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए खर्च होने वाले 24 लाख रुपये की मांग महाराष्ट्र सरकार से करेंगे। महाराष्ट्र सरकार को इस बारे में पत्र भी लिखा है। वह बताते हैं कि पिछले में वह अपनी किडनी बेचने की भी सरकार से अनुमति मांग चुके हैं, लेकिन सरकार से न अनुमति मिली और न ही पर्वतारोहण के लिए जरूरी राशि। हरिओम ने बताया कि उनके पास 24 लाख रुपये की राशि नहीं है। इसलिए वह इस यात्रा के माध्यम से आमजन और संगठन से भी सहायता राशि जुटाने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार पर्वतारोहियों के प्रोत्साहन के लिए बजट जारी करती है। इसलिए वह महाराष्ट्र सरकार से भी मांग करेंगे। हरिओम ने बताया कि पिछले छह साल से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से सहायता नहीं मिली। इस बार आम लोगों से यह राशि जुटाने के लिए साइकिल यात्रा पर निकला हूं। उम्मीद है इस बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए अवसर मिलेगा। हरिओम ने बताया कि मेरी साइकिल यात्रा भिवानी के बासिया भवन से शुरू होकर चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, नारनौल, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, हिम्मत नगर, अहमदाबाद, आणेदं, बढ़ौदरा, भरूच, सूरत, नौसारी, वलताड़, मनौर, थाने और मुंबई तक पहुचेंगी।

chat bot
आपका साथी