सरकारी पीजी कालेज की इसी सत्र से शुरू होंगी कक्षाएं

दादरी जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कालेज खोलने की कई वर्षो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:34 PM (IST)
सरकारी पीजी कालेज की इसी सत्र से शुरू होंगी कक्षाएं
सरकारी पीजी कालेज की इसी सत्र से शुरू होंगी कक्षाएं

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कालेज खोलने की कई वर्षो पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। दादरी जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कालेज में इसी सत्र से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने दादरी के जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर राजकीय पीजी कालेज के लिए अस्थायी भवन की व्यवस्था कर 15 दिन में रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं। जिससे आगामी सत्र में सरकारी पीजी कालेज में कक्षाएं शुरू की जा सके।

प्रधान सचिव द्वारा उपायुक्त को लिखे गए पत्र में बताया गया है कि भिवानी राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य को दादरी जिला मुख्यालय पर स्थापित किए जाने वाले राजकीय पीजी कालेज के प्राचार्य का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। पत्र मिलने के बाद दादरी के उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने गांव भैरवी स्थित किसान माडल स्कूल का दौरा किया तथा इसी स्कूल के भवन में राजकीय पीजी कालेज की अस्थायी तौर पर कक्षाएं लगाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। दादरी जिला मुख्यालय पर इसी सत्र से राजकीय पीजी कालेज की कक्षाएं शुरू होने से क्षेत्र के युवाओं में खुशी का माहौल बना हुआ है।

गौरतलब है कि विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पिछले काफी समय से दादरी जिला मुख्यालय पर राजकीय पीजी कालेज बनवाने की मांग की जा रही थी। दादरी जिला मुख्यालय पर सरकारी कालेज की स्थापना कई वर्षों तक चुनावी मुद्दा भी रहा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह ने गत 15 मार्च को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान दादरी जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कालेज बनाने तथा सत्र 2021-22 से ही कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी। उपायुक्त ने किया किसान माडल स्कूल का दौरा

उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने कहा कि दादरी में राजकीय पीजी कालेज की कक्षाएं इसी वर्ष से शुरू होंगी। इसके लिए किसान माडल स्कूल भैरवी के भवन में अस्थाई तौर पर कक्षाएं लगाने की व्यवस्था की जाएगी। यह बात उन्होंने गांव भैरवी स्थित किसान माडल स्कूल के भवन का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते समय कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दादरी में जिला मुख्यालय पर राजकीय पीजी कालेज की शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। कालेज के लिए अस्थाई भवन की व्यवस्था की जानी है। जिसके लिए भैरवी के किसान माडल स्कूल के भवन को चिह्नित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि किसान माडल स्कूल का भवन दो हिस्सों में बना है। जिसके एक हिस्से में सरकारी कार्यालय हैं तथा एक हिस्से के सभी कमरे अभी भी खाली हैं। जो राजकीय पीजी कालेज के संचालन के लिए दिए जांएगे। उन्होंने एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि भवन में स्थापित सरकारी कार्यालयों व कालेज के लिए चिह्नित भवन में प्रवेश के अलग-अलग रास्ते बनाकर दोनों का विभाजन किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि लोहारू रोड से किसान माडल स्कूल तक आने वाले रास्ते की पैमाइश करवाकर उसे पक्का करने का भी काम किया जाए।

इस अवसर पर जिला नगर योजनाकार नीलम शर्मा, जिला बागवानी अधिकारी डा. राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सभ्रवाल, जिला खेल अधिकारी सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। हजारों युवाओं को मिलेगा फायदा

बता दें कि दादरी जिले में वर्तमान में आधा दर्जन कालेज हैं। इनमें बाढड़ा, बौंद कलां तथा मांढी हरिया में राजकीय महाविद्यालय तथा दादरी व झोझू कलां में तीन सरकारी सहायता प्राप्त कालेज हैं। वहीं अब दादरी जिला मुख्यालय पर सरकारी कालेज बनने से हजारों युवाओं को इसका फायदा मिलेगा। जिला मुख्यालय पर बनने वाले सरकारी पीजी कालेज में विद्यार्थी नाममात्र फीस देकर दाखिला ले सकेंगे। जबकि अन्य कालेजों में विद्यार्थियों को सरकारी के मुकाबले काफी अधिक फीस देनी पड़ती है। बीए, बीकाम सहित होंगे अन्य कोर्स

उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा भिवानी राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य को लिखे गए पत्र में यह भी कहा गया है कि वे दादरी में नए शुरू किए गए राजकीय पीजी कालेज में बीए व बीकाम के साथ ही अन्य इनोवेटिव कोर्स की भी शुरूआत करें। साथ ही कालेज के अस्थाई भवन में जरूरत व्यवस्थाओं के लिए दादरी जिला उपायुक्त के साथ परामर्श करें। पत्र में उन्हें भी जल्द से जल्द रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी