सीजेएम ने किया जेल का निरीक्षण, बंदियों की समस्याएं सुनी

जागरण संवाददाता भिवानी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:45 PM (IST)
सीजेएम ने किया जेल का निरीक्षण, बंदियों की समस्याएं सुनी
सीजेएम ने किया जेल का निरीक्षण, बंदियों की समस्याएं सुनी

जागरण संवाददाता, भिवानी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम हिमांशु सिंह ने सोमवार को जिला कारागार का दौरा किया। सीजेएम ने जेल बंदियों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान भी किया तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान महिला जेल बंदियों को प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बचाव के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखें, बार-बार साबुन से हाथों को धोए, सेनीटाइजर का प्रयोग करें, मुंह पर मास्क का प्रयोग करें, मास्क का प्रयोग ठीक ढंग से करें और औपचारिकता ना करें।

यह अभियान उन बच्चों के देखे गए दर्द और पीड़ा का परिणाम है, जिन्होंने बीमारी से लड़ते हुए अपने माता-पिता या किसी एक को कोविड महामारी के दौरान खो दिया है। ऐसे बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सीजेएम सिंह ने आजादी अमृत महोत्सव के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कारागार में साफ-सफाई, रहन-सहन, पीने के पानी की व्यवस्था, पुस्तकालय व भोजनालय का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सत्यवान, उपाधीक्षक राय साहब, सहायक कमलजीत सिंह, कोआर्डिनेटर दिनेश के अलावा जेल बंदी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी