लघु सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला आज से

जागरण संवाददाता चरखी दादरी उपायुक्त प्रदीप गोदारा के मार्गदर्शन में सात दिसंबर से लघु सचिवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:07 PM (IST)
लघु सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला आज से
लघु सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला आज से

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : उपायुक्त प्रदीप गोदारा के मार्गदर्शन में सात दिसंबर से लघु सचिवालय परिसर के पीछे मैदान में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में दादरी शहर व खंड के 955 परिवारों सरकार की आर्थिक स्वावलंबन योजनाओं का लाभ लेने के लिए बुलाया गया है। एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लघु सचिवालय परिसर में सात से नौ दिसंबर तक दादरी खंड एवं नगरपरिषद क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न सरकारी विभाग स्टाल लगाकर लाभपात्रों को विभाग की रोजगारपरक योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे और उनसे आवेदन करवाएंगे। उन्होंने बताया कि उपायुक्त प्रदीप गोदारा के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहा यह दादरी जिले का दूसरा परिवार उत्थान मेला होगा। इससे पहले चार और पांच दिसंबर को बौंद कालेज में यह मेला लगाया गया था। मेले में दादरी ब्लाक के गांवों से 805 व नगर परिषद क्षेत्र के 150 परिवारों को बुलाया गया है। इस मेले में पात्र व्यक्ति की इच्छा के अनुसार उससे पशुपालन, मछली पालन, बागवानी, लोन इत्यादि के बारे में पूछा जाएगा और उसी आधार पर उसके लिए आर्थिक सहायता या अनुदान का विकल्प दिया जाएगा। आवेदन करने पर प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि आवेदक पात्र को शीघ्र अति शीघ्र बैंक से लोन की राशि प्राप्त हो और वह अपना स्वरोजगार आरंभ कर सके। प्रशासन की ओर से मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस मेले में उपायुक्त प्रदीप गोदारा, अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल स्वयं अधिकारियों के साथ उपस्थित रहेंगे।

chat bot
आपका साथी