चिड़ीपाल गली व सेक्टर 13 में बनाए माइक्रो कंटेनमेंट जोन

जागरण संवाददाता भिवानी कोविड-19 महामारी संक्रमण के एकाएक अधिक केस सामने आ रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:35 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:35 AM (IST)
चिड़ीपाल गली व सेक्टर 13 में बनाए माइक्रो कंटेनमेंट जोन
चिड़ीपाल गली व सेक्टर 13 में बनाए माइक्रो कंटेनमेंट जोन

जागरण संवाददाता, भिवानी : कोविड-19 महामारी संक्रमण के एकाएक अधिक केस सामने आ रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की सिफारिश पर जिला प्रशासन ने अब शहर में दो जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए हैं। इसमें सेक्टर 13 और चिड़ीपाल गली शामिल हैं। दोनों जगह पर कोरोना मरीज घर के अंदर रहेंगे और अधिकारियों कर्मचारियों की उन पर नजर रहेगी। जिलाधीश एवं उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने आदेश जारी कर इन क्षेत्रों में समुचित सेवाओं व एहतियात बरतने को लेकर पुलिस, स्वास्थ्य, बिजली निगम एवं नगर परिषद अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। जिलाधीश की ओर से जारी किए गए आदेशानुसार चिड़ीपाल गली में कोरोना महामारी संक्रमण के एकाएक अधिक केस सामने आए हैं। इसी प्रकार से सेक्टर 13 में में भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जिलाधीश की ओर से जारी आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की पहचान करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, जो यहां के संक्रमण से संदिग्ध लोगों के सैंपल लेंगी। स्वास्थ्य विभाग की टीमों में आशा वर्कर, एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं, जो डोर टू डोर जाकर स्क्रीनिग करवाने का काम करेंगी। इस दौरान नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिग भी की जाएगी। नगर परिषद इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन करवाने का काम करेगी और बिजली निगम समुचित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। एसडीएम भिवानी इन क्षेत्रों के ओवरऑल इंचार्ज होंगे। इस बारे में सिविल सर्जन को जरूरी निर्देश दे दिए हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सावधानी नहीं बरतने से कोरोना महामारी का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करना होगा और एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी बनाए रखनी होगी। उन्होंने कहा कि नागरिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और बार-बार साबुन से हाथ धोएं। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली हिदायतों की पालना करें।

chat bot
आपका साथी