चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके मित्तल व उनकी धर्मपत्नी ने लगवाई कोविड वैक्सीन

जागरण संवाददाता भिवानी चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके मित्तल और उनक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 11:41 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 11:41 AM (IST)
चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके मित्तल व उनकी धर्मपत्नी ने लगवाई कोविड वैक्सीन
चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके मित्तल व उनकी धर्मपत्नी ने लगवाई कोविड वैक्सीन

जागरण संवाददाता, भिवानी : चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके मित्तल और उनकी धर्मपत्नी डा. सविता मित्तल ने सामान्य अस्पताल पहुंचकर कोविड वैक्सीन कोर्डिनेटर डा. राजेश की मौजूदगी में कोविड-19 से बचाव के लिए को-वैक्सीन लगवाई। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन लगवानी चाहिए। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौरान भारत ने संपूर्ण विश्व को एक नई राह दिखाई। देश ने आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाते हुए सबसे पहले वैक्सीन तैयार की और अन्य देशों को भी वैक्सीन भेजकर मानवता कल्याण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद खुशी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीनेशन के लिए बधाई दी। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे घबराएं नहीं, लापरवाही नहीं करें और इस महामारी से बचने के लिए उचित शारीरिक दूरी मास्क व हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए सरकार द्वारा जारी निर्देशों एवं हिदायतों का पालन अवश्य करें।

chat bot
आपका साथी