चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा एक सितंबर से

जागरण संवाददाता, भिवानी : चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. पवन गुप्ता ने सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 05:58 AM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 05:58 AM (IST)
चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा एक सितंबर से
चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा एक सितंबर से

जागरण संवाददाता, भिवानी : चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. पवन गुप्ता ने सोमवार को बताया कि यूजीसी और निदेशालय उच्चतर शिक्षा हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार स्नातक एवं स्नातकोत्तर सहित अन्य कोर्सेज के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा 01 सितंबर से प्रात: कालीन एवं सांयकाल सत्र में होगी। इसके लिए सीबीएलयू की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

सोमवार को यहां पत्रकारवार्ता में परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षाएं पूरी तरह गृह मंत्रालय, यूजीसी एवं हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार होंगी। परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा और परीक्षा के बाद भी सैनिटाइज किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिग व हैंड सैनिटाइज की व्यवस्था रहेगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा में 50 अंक की परीक्षा तथा 50 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। दोनों को मिलाकर कुल 100 अंकों में से 40 अंक प्राप्त करने होंगे। प्रश्न पत्र में कुल 9 प्रश्नों में से कोई 4 हल करने होंगे और परीक्षा अब दो घंटे की होगी। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में दोनों जिलों के संबंधित कालेजों से लगभग आठ हजार विद्यार्थी स्नात्तक की परीक्षा देंगें। लगभग 1500 विद्यार्थी स्नातकोत्तर की परीक्षा देंगे।

chat bot
आपका साथी