रामा सेवा दल ने मूक प्राणियों के लिए किया दाना-पानी का प्रबंध

जागरण संवाददाता चरखी दादरी पशु-पक्षी भी प्रकृति का अहम हिस्सा है। गर्मी के मौसम में पक्षियो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 08:23 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 08:23 AM (IST)
रामा सेवा दल ने मूक प्राणियों के लिए किया दाना-पानी का प्रबंध
रामा सेवा दल ने मूक प्राणियों के लिए किया दाना-पानी का प्रबंध

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : पशु-पक्षी भी प्रकृति का अहम हिस्सा है। गर्मी के मौसम में पक्षियों को परेशानी न हो, इसके लिए सभी लोगों को उनके दाना व पानी का इंतजाम करना चाहिए। यह एक पुण्य का कार्य है और प्रत्येक व्यक्ति को नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए यह कार्य करना चाहिए। यह बात सोमवार को दादरी की सामाजिक संस्था रामा सेवा दल के प्रधान विनोद गोयल ने गामड़ी क्षेत्र में पक्षियों के लिए दाना-पानी का प्रबंध करते हुए कही। विनोद गोयल के अलावा सुनील गुप्ता, बजरंग सैनी, अंकित सैनी इत्यादि ने प्लास्टिक की बोतलों को काट कर उनमें दाना व पानी डालकर पेड़ों पर बांध पक्षियों के लिए दाना व पानी का इंतजाम किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पक्षियों के लिए पानी के साथ-साथ अन्न का भी प्रबंध करें। जिससे पक्षियों को गर्मी के मौसम में भोजन की तलाश में भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि गर्मी के दौरान समय पर पानी व भोजन न मिलने से कई पक्षी दम तोड़ देते हैं। ऐसे में हमारे छोटे-छोटे प्रयासों से परिदों की जान बचाई जा सकती है।

chat bot
आपका साथी