बिरोहड़ कालेज में शहीद उधम सिंह को याद किया

जागरण संवाददाता चरखी दादरी आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:48 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:48 AM (IST)
बिरोहड़ कालेज में शहीद उधम सिंह को याद किया
बिरोहड़ कालेज में शहीद उधम सिंह को याद किया

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत राजकीय महाविद्यालय बिरोहड़ के स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के 81वें शहीदी दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक इतिहास विभागाध्यक्ष डा. अमरदीप ने कहा कि राष्ट्रीय एकता के मसीहा सरदार उधम सिंह ने भारतीय समाज की एकता के लिए अपना नाम बदलकर राम मोहम्मद सिंह आजाद रख लिया था जो भारत के तीन प्रमुख धर्मों का प्रतीक है। उधम सिंह के सामने ही 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग नरसंहार हुआ था और उन्होंने अपनी आंखों से जनरल डायर की काली करतूत देखी थी। उधम सिंह ने जलियांवाला बाग की मिट्टी हाथ में लेकर जनरल डायर को सबक सिखाने की प्रतिज्ञा ली और उसे पूरा करके दिखाया। इस अवसर पर जितेंद्र, डा. नरेंद्र सिंह, ओमबीर, राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी