कपास में गुणवत्ता के नाम पर की गई कटौती मामले के चलते सीसीआइ ने खरीद की बंद

जिले में कपास की सरकारी खरीद के दौरान प्रति क्विंटल गुणवल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:03 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:03 AM (IST)
कपास में गुणवत्ता के नाम पर की गई कटौती मामले के चलते सीसीआइ ने खरीद की बंद
कपास में गुणवत्ता के नाम पर की गई कटौती मामले के चलते सीसीआइ ने खरीद की बंद

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जिले में कपास की सरकारी खरीद के दौरान प्रति क्विंटल गुणवत्ता के नाम पर अनावश्यक कटौती करने का मामला बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। मामले के चलते अब काटन कारपोरेशन आफ इंडिया द्वारा कपास की खरीद बंद कर दी गई है। मामले की जांच के चलते शनिवार से लेकर आगामी निर्देशों तक खरीद बंद रहेगी वहीं मार्केट कमेटी द्वारा सीसीआइ के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर सोमवार से खरीद सुचारु रखने की मांग की गई है।

उल्लेखनीय है कि जिले में किसान संगठनों के धरने, प्रदर्शनों के बाद 12 अक्टूबर से एमएसपी पर कपास की खरीद शुरू की गई थी। सरकारी खरीद के तहत दादरी अनाज मंडी में सीसीआइ प्रतिनिधियों द्वारा कपास को मानकों के तहत पास किए जाने के बावजूद भी प्रति क्विंटल दो किलोग्राम कपास की कटौती किए जाने का मामला सामने आया था। किसानों से मिल रही शिकायतों के बाद दादरी मार्केट कमेटी की ओर से दादरी में सीसीआइ के कपास खरीद अधिकारी खिलाफ डीसी को शिकायत देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। उसी के तहत मामला सीसीआइ के उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है और दादरी मंडी में कपास की खरीद बंद कर मामले की जांच करने की बात कही गई है।

chat bot
आपका साथी