सीबीएलयू में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

जागरण संवाददाता भिवानी चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी और जूलॉजी विभाग द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:15 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:15 AM (IST)
सीबीएलयू में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
सीबीएलयू में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

जागरण संवाददाता, भिवानी : चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी और जूलॉजी विभाग द्वारा संयुक्त रूप में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस दौरान फ्यूचर ऑफ एसटीआइ-इम्पेक्ट ऑन एजुकेशन स्किल्स एंड वर्क की थीम पर पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। माइक्रोबायोलॉजी के एमएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्रों द्वारा सामाजिक जीवन पर कोविड -19 का प्रभाव विषय पर एक सुपर आकर्षक स्किट का प्रदर्शन किया गया। इसमें एक सुंदर संदेश मानवता हमारा पहला धर्म है छात्रों द्वारा दिया गया। सत्र के निर्णायक डा. सुरेंद्र कौशिक, डा. नितिन बंसल और डा. मयंक किगर थे। प्रो. संजीव कुमार डीन ऑफ लाइफ साइंसेज ने छात्रों को एसटीआइ की ओर प्रोत्साहित किया। प्रो. ललिता गुप्ता विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की। पोस्टर प्रस्तुति में रितु और सुरूची ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रिसी, सिमरन को द्वितीय और आशिमा को तीसरा स्थान मिला। इस दौरान जूलॉजी विभाग की ओर से एक पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कीर्ति शर्मा द्वितीय स्थान कविता और मोनिका तथा तृतीय स्थान प्राप्त मेघना ने प्राप्त किया। इस मौके पर डा. पार्वती शर्मा, डा. ललिता सिंह, बबीता, डा. कौशल सांघी, डा. मोनिका जांगड़ा, सुधा, मोनिका भी उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी