करंट लगने से किसान की मौत के मामले में सिचाई विभाग और बिजली निगम कर्मचारियों पर केस दर्ज

दादरी जिले के गांव पैंतावास कलां के खेत में कुछ दिन पहले करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने अब सिचाई विभाग व बिजली निगम के कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:50 PM (IST)
करंट लगने से किसान की मौत के मामले में सिचाई विभाग  और बिजली निगम कर्मचारियों पर केस दर्ज
करंट लगने से किसान की मौत के मामले में सिचाई विभाग और बिजली निगम कर्मचारियों पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले के गांव पैंतावास कलां के खेत में कुछ दिन पहले करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत मामले में पुलिस ने अब सिचाई विभाग व बिजली निगम के कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गांव पैंतावास कलां निवासी सतसागर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी शिकायत में बताया था कि उसके पिता जसबीर कृषि कार्य कर परिवार का गुजर बसर करते थे। उसने बताया कि जुलाई से अक्टूबर तक अधिक बारिश होने के चलते उनके खेतों में पानी भर गया था। उन्होंने पानी निकलवाने के लिए सिचाई विभाग से अनुरोध किया था। जिस पर सिचाई विभाग व बिजली निगम ने पानी निकासी की मोटर चलाने के लिए एक बिजली मीटर व ट्रांसफार्मर लगाया था। लेकिन उक्त दोनों विभागों द्वारा लापरवाही बरतते हुए ट्रांसफार्मर को उचित ऊंचाई पर रखने के बजाय खेत में नीचे ही रख दिया। सतसागर ने बताया कि उसके पिता जसबीर ने कई बार विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर के बारे में फोन पर व मौखिक तौर पर कहा, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और ट्रांसफार्मर जमीन पर ही रखा रहा। सतसागर के अनुसार 30 अक्टूबर को उसके पिता जब धान की फसल देखने व खेत में काम करने गए तो वहां रखे ट्रांसफार्मर की वजह से खेत में भरे पानी में करंट आया हुआ था। करंट लगने से उसके पिता की मौत हो गई थी। उसका कहना है कि उक्त विभागों की लापरवाही के कारण ही उसके पिता की मौत हुई है। शिकायत के आधार पर दादरी सदर थाना पुलिस ने सिचाई विभाग व बिजली निगम के कर्मचारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी