मुख्यमंत्री की रैली में काले झंडे दिखाने पर भाकियू के जिला प्रधान व उप प्रधान के खिलाफ मुकदमा

क्षेत्र के गांव भूंगला निवासी भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान मेवासिंह आर्य व उप प्रधान आजाद सिंह भूंगला के खिलाफ नारनौल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उन पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने सुनियोजित तरीके से भीड़ में खड़े होकर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए और कानून व्यवस्था भंग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 07:11 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 07:11 AM (IST)
मुख्यमंत्री की रैली में काले झंडे दिखाने पर भाकियू के जिला प्रधान व उप प्रधान के खिलाफ मुकदमा
मुख्यमंत्री की रैली में काले झंडे दिखाने पर भाकियू के जिला प्रधान व उप प्रधान के खिलाफ मुकदमा

संवाद सहयोगी, लोहारू : क्षेत्र के गांव भूंगला निवासी भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान मेवासिंह आर्य व उप प्रधान आजाद सिंह भूंगला के खिलाफ नारनौल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उन पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने सुनियोजित तरीके से भीड़ में खड़े होकर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए और कानून व्यवस्था भंग की।

नारनौल के महावीर चौक पुलिस चौकी के हवलदार अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को वह सरोज, ब्रह्मप्रकाश व एसपीओ सतीश के साथ मुख्यमंत्री की जल अधिकार रैली में कानून व्यवस्था बनाने के लिए आइटीआइ ग्राउंड नारनौल में तैनात था। इसी दौरान रैली में मौजूद भीड़ में से कुछ व्यक्तियों ने सुनियोजित तरीके से चिल्लाना शुरू कर दिया। अपने हाथों में काले झंडे लेकर लहराने लगे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें काबू किया।

शिकायत के अनुसार पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम विजेन्द्र उर्फ बिल्लू निवासी खांडा खेड़ी थाना नारनौंद जिला हिसार, सत्यवान निवासी खांडा खेड़ी थाना नारनौंद जिला हिसार, मेवा सिंह आर्य निवासी अलाऊदीनपुर थाना लोहारू तथा आजाद सिंह भुंगला थाना लोहारू जिला भिवानी व गुरुदेव सिंह जट सिख वासी मोहल्ला सलामपुरा नारनौल बताया। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी